What is Goat Bank| बकरी बैंक Business क्या है जिससे लोग कमा रहे है लाखो रुपए जानिए

What is Goat Bank| बकरी बैंक Business क्या है जिससे लोग कमा रहे है लाखो रुपए जानिए

Table of Contents

What is Goat Bank| बकरी बैंक Business क्या है जिससे लोग कमा रहे है लाखो रुपए जानिए

हम सब लोग कुछ नया करके बिजनेस करना चाहते है और कुछ ideas को ढूंढते है।क्या आपने कुछ ऐसा बिजनेस तरीका देखा है जिसका जिक्र खुद अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया अपने मन की बात मैं इस पहल की सराहना की, और सामुदायिक स्तर पर बकरी पालन के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर जोर दिया।तो इसी आर्टिकल मैं हम आपको यह बताने वाले है।

इस बिजनेस तरीके का नाम है Goat Bank(बकरी बैंक)। नाम सुनकर लगा होगा की आखिर मोदी जी ने कहा मतलब कुछ बात होगी इस बिजनेस मैं। तो चलिए समझते है बकरी बैंक goat bank के धंधे के बारे मैं।

क्या है Goat Bank(बकरी बैंक)

‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक अभिनव “बकरी बैंक” के धंधे के बारे मैं बताया।
परमार्थ परमो धर्म: की राह पर देश पीएम ने बताया कि अब लगभग 50 गांव के 1000 से ज्यादा लोग इस दंपती के साथ जुड़कर पशुपालन क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वह बेहद खुश हैं कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग छोटे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए-नए उपाए खोज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश परमार्थ परमो धर्म: अर्थात दूसरों की सहायता करना ही परम कर्तव्य की राह पर चल रहा है।ओडिशा के एक दंपती द्वारा चालू किए गए ‘बकरी बैंक’ की चर्चा की है।

जिसके बाद बकरी बैंक लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, पीएम ने ओडिशा के एक दंपती द्वारा खोले गए ‘बकरी बैंक’ की काफी सराहना की है।बकरी बैंक की मदद से यह दंपती बकरी पालन को बढ़ावा दे रहा है और ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस अदभुत प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा और उनके पति बीरेन महापात्रा शामिल हैं, जिन्होंने ओडिशा में बकरी बैंक की शुरुआत की. पेशे से दोंनो बेंगलुरू में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स थे लेकिन बकरी पालन को बढ़ावा देने की इस पहल के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।

बकरियों को रेंट मैं देने के साथ वो उनका खाना,वैक्सीन और इंश्योरेंस भी बेचते है जिससे यह लाखो कमाते है।

बकरी बैंक कुछ ऐसे करता है काम

पीएम ने बताया कि ओडिशा की इस दंपती ने माणिकास्तु एग्रो की स्थापना की और किसानों के साथ मिलकर काम करने लगे।
इन लोगों ने यहां एक दिलचस्प ‘मणिकस्तु बकरी बैंक’भी खोला है।जानकारी के अनुसार, इनके फार्म में कई बकरियां हैं और उन्होंने बकरी बैंक को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्लान बना रखा है।

बकरी बैंक के अनुसार किसानों को 2 साल के लिए 2 बकरियां दी जाती हैं और दो साल में ये करीब 9 से 10 बच्चे देती है। इनमें से छह बच्चों को बैंक द्वारा रखा जाता है और बाकी उसी परिवार को पालन के लिए सौंप दिए जाते हैं।

बकरी पालन को बढ़ावा देने की पहल

पीएम मोदी ने बताया कि जब भी पशुपालन की बात की जाती है तो अक्सर लोग गायों और भैसों की ही बात करते हैं लेकिन बकरी की कोई बात नहीं करता है।

इस What is Goat Bank| बकरी बैंक Business क्या है जिससे लोग कमा रहे है लाखो रुपए जानिए अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी अपने यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया है आप यहां देख सकते है।

उन्होंने बताया कि ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन गांव के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक प्रमुख साधन बनता जा रहा है।

Conclusion

अगर लाइफ मैं कुछ हटके करना है तो जरूरी नहीं की सिर्फ टेक फील्ड से कर सकते है बल्कि पारंपरिक व्यवसायों मैं बिजनेस मॉडल का तरीका लागू करके भी हम अच्छा खासा कमा सकते है।

जानिए PM Surya Ghar Yojana 2024 

ABHA CARD Details, apply, benefits of ABHA

Leave a Comment