ABHA CARD Details, apply, benefits of ABHA Card|जानिए आभा कार्ड क्या है और आभा कार्ड फायदे।आभा कार्ड कैसे बनाए।

ABHA CARD Details, apply, benefits of ABHA |जानिए आभा कार्ड क्या है और आभा कार्ड फायदे।आभा कार्ड कैसे बनाए।

Table of Contents

ABHA CARD Details, apply, benefits of ABHA :जानिए आभा कार्ड क्या है और आभा कार्ड फायदे।आभा कार्ड कैसे बनाए।

क्या है आभा कार्ड? What is ABHA CARD used for

आभा कार्ड यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट” (ABHA) जो की 14 अंकों का होता हैं।27 सितंबर, 2021 को भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (ABDM) लॉन्च किया।

जब भी हम हॉस्पिटल में जाते है डॉक्टर्स हमे मेडिकल हिस्ट्री के बारे मैं पूछते है तब कुछ डिटेल्स हम बता पाते है पर कुछ नही तो इसी समस्या का हाल है आभा कार्ड जो हर एक भारतीय की मेडिकल हिस्ट्री का रिकॉर्ड रखता है।

इस मिशन का लक्ष्य हैं की भारत के सभी नागरिकों को डिजिटल हेल्थ आईडी प्रदान करना था, जिससे मेडिकल रिकॉर्ड तक आसान पहुंच हो सके। वो आईडी यानी आभा कार्ड है।

आभा कार्ड के नंबर द्वारा आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं ले सकते हैं।इस कार्ड के जरिए आप अपने स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एक जगह से हासिल कर सकते हैं और अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स को भी एक जगह पर ही व्यवस्थित करके रख सकते हैं।

मेडिकल रिकॉर्ड्स मै मेडिकल हिस्ट्री,प्रिस्क्रिप्शन सब कुछ Abha ID मैं include होगा।
साथ ही इसके द्वारा आपको विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों की भी जानकारी मिल जाती है। जिसका उपयोग भारत में कहीं से भी किया जा सकता है।

इस प्रकार, आप बिना किसी भौगोलिक बाधा के पूरे भारत में जहां भी चाहें चिकित्सा पेशेवरों के साथ अपनी स्वास्थ्य जानकारी साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको अस्पतालों और डॉक्टरों की भी जानकारी मिल जाती है।

Benefits Of Abha Card (आभा कार्ड के फायदे)

  1. Abha card की मदद से हम easily मेडिकल रिकॉर्ड को जब चाहे उपयोग मैं ला सकते है हमे हर समय डॉक्यूमेंट्स साथ मै रखने की जरूरत नहीं है।
  2. Abha Card ID अलग अलग हेल्थ insurance schemes से जुड़ा रहता है।
  3. जो भी डॉक्टर्स या हेल्थ providers है वो कभी पेशेंट्स के साथ गैरव्यवहार या धोखाधड़ी ना हो इसका खयाल रखता है क्योंकी इसमें सब कुछ चार्जेस किसने कितने लिए वो इस id से लिंक होता है।
  4. आभा कार्ड हर एक भारतीय नागरिक को एक identity देता है जिससे वो AYUSH treatment सुविधा जैसे की आयुर्वेदा , योगा, यूनानी, सिद्धा, होमियोपैथी का उपभोग ले सके।
  5. पूरे भारत मैं आप जहा भी हो वहा आप आभा Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Documents to Apply for ABHA Card(आवश्यक दस्तावेज आभा कार्ड)

आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस है। दस्तावेज़ वैध मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

How to create ABHA ID card (आभा id कार्ड को कैसे बनाए?)

Step1:आधिकारिक वेबसाइट  https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register पर जाएं और CREATE ABHA NUMBER ‘पर क्लिक करें।

Step 2: आधार कार्ड या ड्राइवर लाइसेंस के बीच चयन करें, और ‘NEXT’ पर क्लिक करें।

Step 3:अब, अपनी पसंद के अनुसार अपना आधार या लाइसेंस नंबर दर्ज करें। घोषणा को ध्यान से पढ़ना सुनिश्चित करें।

Step 4:घोषणा के साथ ‘I AGREE WITH THE DECLARATION‘ चुनें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।

Step 5:’SUBMIT‘ पर क्लिक करें। यह आपकी ABHA ID सफलतापूर्वक जनरेट कर देगा।

Child ABHA

हम बच्चों के लिए भी आभा कार्ड बनवा सकते है।यह हमें child की मेडिकल हिस्ट्री maintain रखने मैं मदद करेगा उसके जन्म से सब रिकॉर्ड्स।वही रिकॉर्ड्स हम हेल्थ insurance plan लेने मैं भी सहाय्यता कर सकता है।

How to Download ABHA Card Online (आभा कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?)

एक बार जब आप ABHA Registration को पूरा कर लेते हैं, तो आप ABHA कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप नहीं जानते कि ABHA कार्ड कैसे डाउनलोड करें, तो नीचे दिए गए steps का पालन करें:

1.ABHA वेबसाइट के login पेज पर जाएँ।

2.अपने क्रेडेंशियल्स यानी 14 अंकों की ABHA आईडी के साथ login करें।

3.‘VIEW HEALTH CARD’ पर क्लिक करें।
अब, आप ABHA कार्ड पीडीएफ जल्दी से डाउनलोड कर सकते हैं।

वैकल्पिक रूप से, आप play store या app store से ‘active health app’ डाउनलोड कर सकते हैं। अपने 14-अंकीय ABHA नंबर के साथ लॉग इन करें और ABHA कार्ड डाउनलोड के साथ आगे बढ़े।

ऐसे अन्य योजना आप यहां देख सकते है।
Chief Minister Ladli Behna Yojana

PM Surya Ghar Yojana 2024

Leave a Comment