Top 5 most expensive wedding venues in India | भारत में शीर्ष 5 महंगे विवाह स्थल जहां होती हैं बड़ी- बड़ी शादियां

Top 5 most expensive wedding venues in India | भारत में शीर्ष 5 महंगे विवाह स्थल जहां होती हैं बड़ी- बड़ी शादियां

भारत मैं शादी धूम धाम से करने की परंपरा आज भी लोगो मैं है।अगर आप भी Top 5 expensive wedding venues in india देख रहे है तो यह article आपके लिए एकदम खास है क्योंकि हम आपको बताने वाले है ऐसे best top 5 wedding Venues हमारे भारत मैं और उनकी costing के साथ देखते है।

इसी प्रकार अगर आप भी हमारे इंडिया मैं wedding destination चुनना चाहते है तो इस आर्टिकल से आपको मदद मिलेगी। अन्य जानकारी के लिए यहां देखे।

शादी का सीजन आया तो जिनके घर मैं शादी होने वाली है उनका ज्यादा तर टाइम वेडिंग कहा करे यह सोचने मैं चला जाता है।आपके इसी सवाल के लिए यह आर्टिकल महत्वपूर्ण है।हाल ही मैं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी लोगों से india के बाहर शादी करने के अलावा इंडिया मैं शादी करने का देशवासियोंको बताया गया है तो चले देखे इंडिया मैं कौनसे ऐसे wedding venue है।

Table of Contents

The Oberoi Udaivilas, Udaipur

1. The Oberoi Udaivilas, Udaipur ओबेरॉय उदयविलास  :

50 एकड़ में फैले ओबेरॉय उदयविलास में मंडप और गुंबद हैं, जिसमें राजस्थान के महलों से प्रेरित भव्य वास्तुकला है। यह संपत्ति मेवाड़ के महराणा की 200 साल पुरानी शिकारगाह पर बनी है। उदयपुर की पिछोला झील के तट पर स्थित है

Rambagh Palace राजस्थान (

2.Rambagh Palace राजस्थान (Rajasthan):

की राजधानी जयपुर (Jaipur) के केंद्र से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित द आइकोनिक रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) बेहतरीन महलों में से एक है। प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में इसे बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है।इसे साल 1835 में बनाया गया था।
Average wedding cost -2-4 crore

Umaid Bhawan Palace

3. Umaid Bhawan Palace:

उम्मैद भवन पैलेस राजस्थान के जोधपुर ज़िले में स्थित एक महल है। यह दुनिया के सबसे बड़े निजी महलों में से एक है। यह ताज होटल का ही एक अंग है।[1] इसका नाम महाराजा उम्मैद सिंह के पौत्र ने दिया था जो वर्तमान में मालिक है। [2] अभी वर्तमान समय में इस पैलेस में ३४७ कमरे है। इस उम्मैद भवन पैलेस को चित्तर पैलेस के नाम से भी पहले जाना जाता था जब इसका निर्माण कार्य चालू था। [3] यह पैलेस १९४३ में बनकर तैयार हुआ था।वर्तमान में उम्मैद भवन पैलेस के मालिक गज सिंह है।

Average wedding Cost – 1.5 – 3 crore

Taj Lake Palace Udaipur

4. Taj Lake Palace Udaipur

पिछोला झील के बीच में स्थित और 1746 में निर्मित, ताज लेक पैलेस संगमरमर से बनाया गया है और इसमें राजसी वास्तुकला है।लेक पैलेस जिसे कि पहले जग निवास के नाम से जाना जाता था, ८३ कमरों तथा सुइट्स का एक होटल है जिसका निर्माण सफ़ेद पत्थर से हुआ है। यह चार एकड़ के एक नैसर्गिक आधार पर पिछोला झील में उदयपुर राजस्थान में जग निवास द्वीप पर बना हुआ है। होटल अपने अतिथियों के लिए एक स्पीड बोट की सुविधा प्रदान करता है जो कि अतिथियों को शहर से होटल तक पहुंचाती है।

Average Wedding Cost- 80 lakhs -1.2 crore

Suryagarh

5.Suryagarh

राजसी सूर्यगढ़ जैसलमेर में स्थित है। वास्तुकला की दृष्टि से शुद्ध और प्राचीन शिल्प के अनुरूप, आलीशान होटल में सुंदर आंगन और भव्य राजस्थानी वास्तुकला है।फिल्म स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में स्थित होटल सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palac) में शादी की है।. होटल में शादी समारोह की रस्में चल रही है. कियारा और सिद्धार्थ ने जिस होटल को शादी समारोह के चुना है वह सुनहरे रेतीले के धोरों के बीच करीब 65 एकड़ में फैला हुआ है. यहां राजसी वैभव की हर एक चीज मौजूद है. इस होटल में एक आर्टिफिशियल लेक भी है. होटल में 18 हजार से 35 हजार रुपये किराये के रूम हैं|

Average Wedding Cost: 70 lakhs to 1 cr

Leave a Comment