SSC Notification 2024 Phase12 Out Fee, Eligibilty,Exam Date, Exam Dates
SSC Notification 2024 Phase12 Out Fee, Eligibilty,Exam Date, Exam Dates:10वीं और 12वीं पास सभी युवा वर्ग के लिए जिसका वह बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे वो SSC Notification 2024 Phase12 Out हो चुका है ।
SSC फेज 12 के तहत अलग – अलग पदों पर भर्ती प्राप्त करके अपने करियर को सेट करना चाहते है उनके लिए कर्मचारी चयन आयोग द्धारा 2,049 पदों पर नई भर्ती नोटिफिकेश अर्थात् SSC Notification 2024 Phase12 Out को जारी किया गया है। हर साल यह SSC का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
SSC Notification 2024 Phase12 के अंतर्गत जितने भी पोस्ट है और सभी डिटेल्स जैसे की Fee, Eligibilty,Exam Date, Exam Dates हम इस आर्टिकल के द्वारा आपसे पहुंचने वाले हैं। तो इसके लिए आपको हमसे बने रहना पड़ेगा।
SSC Notification 2024 Phase12 out पोस्ट के अनुसार रिक्त कुल 2,049 पदों की बंपर पर भर्ती की जायेगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 26 फरवरी, 2024 से शुरु किया जायेगा जिसमे आप 18 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते है।
SSC Notification 2024 Phase12 out के अंतर्गत आवेदन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जाना होगा। जिसमे आवेदन करने में आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के साथ पूरी सहायता करने वाले है।
हम आपको इस लेख मे details प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस भर्ती में आवेदन कर सकें औऱ इसमे अपना करियर बना सकें। हम आपको सब लिंक्स भी देंगे ताकी कुछ ही टाइम मै आप apply कर सके।
Vacancy Details of SSC Selection Post Phase 12 Notification 2024?
Name of the exam Body | No of Vacancies |
Different Posts | 2049 |
Total Vacancies | 2049 |
Important Dates of SSC Notification 2024 Phase12 out?
Activity | Dates |
Starting Dates for submission of online applications | 26 February, 2024 |
Last date and time for receipt of online applications | 18 March, 2024 |
Last date and time for generation of offline Challan | 19 March, 2024 |
Last date and time for making online fee payment | 19 March, 2024 |
Dates of ‘Window for Application Form Correction’ including online payment. | 22.03.2024 to 24.03.2024 |
Dates of Computer Based Examination | 06-08th May,2024 (tentative) |
Toll Free Helpline Number to be called in case of any difficulty regarding application form | 1800 309 3063 |
Required Documents For SSC SSC Notification 2024 Phase12 out?
1.Matriculation/ Secondary Examination Certificate to prove age ,name and educational qualification.
2.Domicile Certificate/ Permanent Resident Certificate (PRC)issued by the competent authority.
3.Valid NCC Certificate, if applicable.
4.Certificate from serving defense personnel in the format prescribed at Annexure-IV of the notice.
5.Undertaking in the format prescribed in Annexure-V from Ex Servicemen candidates.
6.Caste Certificate (as applicable) in the format prescribed at Annexure-VI, Annexure-VII and Annexure-VIII of the notice from the candidates seeking reservation/ age relaxation.
7.Certificate from candidates who wish to avail relaxation in height/ chest measurement as prescribed in Annexure-IX of the notice.
8.Certificate from District Collector/ District Magistrate in respect of dependent applicants of riot victims as mentioned in category 04/ 05/ 06 under Para-5.1of the Notice.
9.Nativity/ Identity Certificate by West Pakistani Refugee in the format prescribed at Annexure-XIII of the notice
आदि।उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको फॉर्म भरते समय प्रस्तुत करना होगा।
How To Apply Online SSC Notification 2024 Phase12 out?
तो सभी आवेदक जो की नई भर्ती मे आवेदन करने हेतु आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
स्टेप 1 – पोर्टल पर नया रजिस्ट्रैशन करना होगा।
SSC Notification 2024 Phase12 out में, आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SSC आयोग की official वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
होम – पेज पर आने के बाद आपको New User ? Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
अब आपको इस new Registration page पर आकर सभी डिटेल्स fill करे।आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड आपको मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा जो की फ्यूचर मैं use होगा।
स्टेप 2 –
1.पोर्टल मे login करे और ऑनलाइन आवेदन करें।
2.उसके बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा।पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सभी डिटेल्स भरना होगा,
मांगे जाने वाले सभी documents को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।
3.इसके बाद आपको application शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा औऱ अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रिसिप्ट प्राप्त कर लेनी होगी।
4.उपरोक्त सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करके आप सभी इस भर्ती में, आवेदन कर सकते है औऱ इसमें अपना करियर और अपने goal को बना सकते है।
Conclusion
SSC Notification 2024 Phase12 out के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे सब कुछ बताया। आप इस भर्ती मे बड़ै पैमाने पर आवेदन कर सके और नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा । आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे। अगर आपको कोई भी समस्या हो तो आप बता सकते है।