Money Heist: मनी हाइस्ट के पांचवे सीज़न का इंतजार खत्म, शुक्रवार यानी आज नेटफ्लिक्स में दोपहर 12:30 बजे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा, जिसका पहला भाग वॉल्यूम 1 आज यानी 3 सितंबर को रिलीज़ होगा। लेकिन इसे खत्म होने में अगले तीन महीने और लगने वाले हैं। वहीं वॉल्यूम 2 को दिसंबर में रिलीज़ किया जाने वाला है।
मनी हाइस्ट के फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने में बस कुछ घंटे बाक़ी हैं। शुक्रवार को मनी हाइस्ट के आख़िरी सीज़न का पहला भाग (Money Heist Season 5 Volume 1) रिलीज़ किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स की इस क्राइम वेब सीरीज़ का फैंस को लम्बे समय से इंतज़ार था। अब नेटफ्लिक्स ने सीरीज़ को रिलीज़ करने के समय का खुलासा किया है। नेटफ्लिक्स के मुताबिक़, मनी हाइस्ट 5 वॉल्यूम 1 शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। आख़िरी सीज़न दो भागों में रिलीज़ किया जा रहा है। दूसरा वॉल्यूम को दिसंबर में रिलीज़ किया जाने वाला है।
पहले वॉल्यूम मे कितने एपिसोड?
मनी हाइस्ट को लेकर फैंस की दीवानगी के चलते इसकी इमोजी भी जारी की गयी है। मनी हाइस्ट 5 के पहले वॉल्यूम में पांच एपिसोड्स हैं, जिनके टाइटल इस प्रकार हैं-
एपिसोड 1- द एंड ऑफ़ द रोड (The End Of The Road)
एपिसोड 2- डू यू बिलीव इन रीइनकारनेशन? (Do You Believe In Reincarnation?)
एपिसोड 3- वेलकम टू द शो ऑफ़ लाइफ़ (Welcome To The Show Of Life)
एपिसोड 4- योर प्लेस इन हेवन (Your Place In Heaven)
एपिसोड 5- लिव मैनी लाइव्स (Live Many Lives)