मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जहां टीवी और बॉलीवुड जगत में मातम छाया है तो वहीं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ की सबसे खास दोस्त शहनाज गिल पहुंची हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये पहली बार है जब शहनाज की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी हालत काफी खराब नजर आ रही है।

श्मशान पहुंची सिद्धार्थ की मां सदमें में नजर आ रही है। इस दौरान उनकी बहन भी लगातार आंसू बहाए जा रही है। वहीं सिद्धार्थ के दोस्त और परिजन भी लगातार दुख जता रहे हैं। इसके अलावा कई टीवी कलाकार मौके पर सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं
आपको बता दें कि गुरुवार को ‘बालिका वधु’ फेम इस एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कल ही उनका पोस्टमार्टम हुआ और आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई।