नई टिहरी : टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation Limited) के भागीरथी पुरम विद्यालय से सेवानिवृत हुए शिक्षक जगजीत नेगी, जिन्होने तीन दशक से ज्यादा शिक्षक के रूप मे अपनी सेवा दी। उनके सम्मान में राज विद्या केंद्र, नई टिहरी (Raj Vidya Kendra, New Tehri) में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय शांति दूत प्रेम रावत के शांति के संदेश को लोगों ने सुना, जिसमे अपने जीवन में शांति को कैसे स्थापित किया जाए, वीडियो कार्यक्रम के द्वारा बताया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (MLA Kishore Upadhyay) शामिल हुए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा शिक्षक जब तक सेवा में रहता है उस दोहरी जिम्मेदारी होती है। यहीं नहीं इस दौरान टीएचडीसी के भागीरथी पुरम विद्यालय के अलावा कईं शिक्षक कार्यक्रम में जगजीत नेगी को विदाई देने के लिए मौजूद रहें।
समारोह के दौरान विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कई ग्रामीणों ने उन्हें साफा व मालाएं पहनाकर हर्षोल्लास के साथ विदाई दी गई। बता दें शिक्षक जगजीत नेगी 30 जून को सेवा निवृत हो गये थे। उनके सम्मान पर रविवार को कार्यक्रम में रखा गया।
वकालत के रूप में भी देंगे सेवा
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक जगजीत सिंह और उनकी पत्नी उर्मिला नेगी जो खुद प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवा दें रही हैं। उन्होने तमाम अतिथियों को आरती की किताब भेंट के रूप में बांटी। वहीं शिक्षक जगजीत सिंह ना केवल एक अध्यापक है साथ ही उन्होने एलएलबी के शिक्षा प्राप्त की है और सेवानिवृत के बाद अब वो जल्द वकालत में अपना हाथ आजमायेंगे और आगे भी अपनी सेवा देते रहेंगे।
इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर उन्हें साफा व मालाएं पहनाकर उनका स्वागत व्यक्त करने के साथ अपनी 60 वर्षीय गौरवमय सेवाएं पूर्ण करने पर खुशी का इजहार किया।
I’m heigly greatful 🙏 to you. It’s my pleasure. All of response 👏 goes to allmighty Lord Krishna.