Afghanistan: अफगानिस्तान के स्कूल-कॉलेज दोबारा से खोल दिए गए हैं। तालिबान (Taliban) के सत्ता में आने के बाद पहली बार विद्यार्थियों ने कॉलेज में पढ़ाई की शुरुआत की। इस क्रम में क्लास में पढ़ाई के दौरान लड़के व लड़कियों को अलग-अलग बैठाया गया। इस क्रम में ये एक दूसरे को न देख सकें इसके लिए बीच में एक पर्दा लगा दिया गया।
कक्षाओं में लड़के और लड़कियों के बीच पर्दे के वायरल फोटो पर तालिबान (Taliban) की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। परंतु, पिछले हफ्ते तालिबान ने कहा था कि स्कूल और कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अलग-अलग बैठाया जाएगा।
वहीं संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की बाल निधि संस्था यूनिसेफ (UNICEF) ने अफगानिस्तान की एक तस्वीर साझा की जिसमें बच्चे अपने स्कूल जा रहे हैं। यूएन (UN) समेत कई अंतराष्ट्रीय संगठन तालिबान शासन में आम अफगानियों की शिक्षा को लेकर आवाज उठा चुके हैं।
स्कूल-कॉलेजों के खुलने के बाद क्लास में छात्रों की संख्या अभी काफी कम है, जिसकी वजह तालिबान का डर बताया जा रहा है। कई माता-पिता तालिबान के डर से अपने बच्चों को स्कूल नही भेज रहे हैं।

वहीं कई स्कूल-कॉलेज ऐसे भी हैं जहां नई तरह से शिक्षा देना मुश्किल हो पा रहा है। कई शिक्षक डर के कारण पढ़ाने नही आ रहे हैं, तो कई पर्दा लगा के पढ़ाने में असहज महसूस कर रहे हैं। छात्रों के लिए भी इस तरह से पढ़ाई अभी परेशानी का कारण बनी हुई है।