देहरादून: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल अगामी 2022 के चुनाव को लेकर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार के बदहाल स्वास्थ्य और पलायन की समस्या को लेकर आज कोठियाल ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर सीधा निशाना साधा है। कोठियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखण्ड की जनता के स्वास्थ्य के प्रति सरकार लापरवाह है और आज भी अस्पतालों में डाक्टरों, दवाइयों और मशीनों का अभाव है।
साथ ही स्वास्थ्य को लेकर कैग रिपोर्ट के आधार पर सरकार पर कोठियाल ने सवाल उठाये। उन्होने उत्तराखंड में बढ़ते पलायन को लेकर भी राज्य सरकार की निंदा की है और कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होने के कारण सबसे ज्यादा पलायन हो रहा हैं। वहीं कोठियाल ने कोरोना काल के दौरान सरकार की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाएं को पूरी तरह से विफल साबित बताया।