कन्यादान पॉलिसी LIC | Kanyadan Policy LIC

कन्यादान पॉलिसी LIC | Kanyadan Policy LIC

कन्यादान पॉलिसी LIC | Kanyadan Policy LIC

हम सब लोग कमाने के पीछे इस तरह चल पडते है की हमे कुछ पॉलिसी करनी चाहिए या फिर कुछ सेविंग करना चाहिए इसका ध्यान कभी-कभी हम लोग भूल जाते हैं, या फिर ऐसा भी होता है कि हमारे पास पैसे होते हैं लेकिन यह नहीं पता होता है कि किस पॉलिसी या योजना में हम इन्वेस्ट करें।

आज हम इस आर्टिकल कन्यादान पॉलिसी LIC | Kanyadan Policy LIC के द्वारा आपको एक ऐसे छुपे हुए पॉलिसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसका ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं है।
LIC यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस की सुविधा देने वाली संस्था। यह संस्था देश के लोगों के लिए अलग-अलग इंश्योरेंस की पॉलिसी लेकर आती है।

कई लोग अच्छे पॉलिसी के तलाश में भी अच्छी पॉलिसी नहीं कर पाए क्योंकि उनको पॉलिसी कई लोग अच्छे पॉलिसी के तलाश में भी अच्छी पॉलिसी नहीं कर पाए क्योंकि उनको या तो वह कौन सी पॉलिसी ली इसमें कंफ्यूज हो जाते हैं या फिर किसी एजेंट को देखकर हमें नहीं चाहिए करके पॉलिसी नहीं ले पाते।

यहां पर ही आगे से ज्यादा गलती कर बैठे हैं, खासकर अगर हमें सरकार कुछ पॉलिसी दे रही है उसका हमें लाभ उठाना चाहिए।

क्या है Kanyadan Policy LIC

  • यह पॉलिसी एलआईसी के द्वारा चलाई जाती है।
  • इसको हम इन्वेस्टमेंट पॉलिसी भी कह सकते हैं।
  • यह पॉलिसी लड़कियों के लिए बनाई गई है इसमें अपनी बेटी के लिए पढ़ाई या शादी के खर्चे को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी का मदद ले सकते हो।

Kanyadan Policy LIC Details

LIC कन्यादान पॉलिसी में आपको हर रोज 121 रुपए जमा करना होता है या नहीं कि अगर महीने का देखा जाए तो यह अमाउंट हो जाएगी 3600 रुपए इतनी राशि को आपको जमा करना होगा।

एलआईसी पॉलिसी का टेन्योर 25 साल का होता है।

इस पॉलिसी के मैच्योरिटी के बाद निवेदक को 27 लाख रुपए का लाभ मिलता है।
हालांकि यह लाभ डिपेंड करता है कि आप कितने रुपए के इन्वेस्टमेंट हर महीने के लिए कर रहे हो।

अगर आपने ज्यादा इन्वेस्ट की तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा और अगर आपने कम इन्वेस्टमेंट किया तो आपको कम रिटर्न मिलेगा।

इसमें आप 13 से 25 वर्ष तक मेच्योरिटी पीरियड का चयन कर सकते हैं।
कम से कम आप ₹75 तक से भी आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आप रोजाना 75 रुपए का निवेश करते करते हैं यानी कि महीने में 2,250 रुपये का निवेश हो जाएगा। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर निवेशक को 14 लाख रुपये मिलेंगे।

Kanyadan Policy LIC कुछ खास फीचर्स

यह पॉलिसी केवल बेटी के पिता द्वारा ही खरीदी जा सकती है।

Kanyadan Policy LIC का लाभ लेने के लिए बेटी की आयु कमसे कम 1 साल होनी चाहिए।

कन्यादान पॉलिसी LIC मैं निवेशक को टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है।

पॉलिसी में निवेशकों को 1.5 लाख रुपये तक का कर लाभ मिलता है।

अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में परिवार वालों को 10 लाख रुपए तक की राशि दी जाती है।

इसके अलावा Kanyadan Policy LIC की मैच्योरिटी हो जाने के बाद नॉमिनी को 27 लख रुपए मिल जाते हैं।

पॉलिसीधारक अपनी आवश्यकता के अनुसार भुगतान का विकल्प चुन सकता है। जो 6, 10, 15 या 20 वर्ष है।

यह एलआईसी कन्यादान पॉलिसी शादी के बाद भी पूरे जीवन के लिए हर साल भुगतान करती रहती है

Kanyadan Policy LIC Documents

अगर आपको भी इस Kanyadan Policy LIC का फायदा लेना है तो आपको नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

  • इन सभी डाक्यूमेंट्स के जरिए आप या तो किसी लिक एजेंट या फिर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • बेटी की बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो ( passport size photo)

Apply for Kanyadan Policy LIC

अगर आप भी इस पॉलिसी का लाभ उठाना चाहते हो तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के जरिए आप इसको अप्लाई कर सकते हो।

यदि इच्छुक व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं तो licindia.in पर जाएं ।

अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन एलआईसी के नजदीकी ऑफिस में जाकर भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

एलआईसी के ऑफिस बैठे किसी भी कर्मचारी या अधिकारी से कहें कि आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं।

फिर वह आपको इसके लिए सभी आवश्यक जानकारी देगा।

इसके बाद आपको जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है वह सब एजेंट को देने हैं वह सब फॉर्म आपका भर देगा।

इसके अलावा अगर कोई आपका जान पहचान वाला एलआईसी का एजेंट है तो उसके जरिए भी आप इस कन्यादान पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप लिक के वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं या फिर हमें कमेंट में जाकर आपकी समस्या पूछ सकते हैं।

Conclusion

इस तरह हमने आर्टिकल कन्यादान पॉलिसी LIC | Kanyadan Policy LIC में हमने देखा कि किस तरह हम एलआईसी की इस खास योजना का उपयोग ले सकते हैं और अपने बेटियों के लिए और उनके फ्यूचर secure बना सकते हैं। अगर आपको फिर भी कुछ समस्या या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते हैं हम आपकी जरूर सहायता करेंगे।

देखें PM विश्वकर्मा योजना । PM VISHWAKARMA YOJANA

Leave a Comment