देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। रावत ने आरोप लगाते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जो स्थिति है वह निश्चित तौर पर पराजय की है, इसलिए हार के डर से ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ की संभावना भी है। ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है।
रावत ने कहा,’ यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर अपनी नजर बनाए रखेगी और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: भू—कानून बनाने का वादा, 500 रूपये का सिलेंडर: पढिए कांग्रेस का घोषणा पत्र
आपको बता दें, उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव 14 फरवरी को हो चुके हैं और 10 मार्च को परिणाम आने है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सरकार बनाने का दावा भी कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की 45 से 46 सीटें आएंगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा प्रत्याशी अपनी पार्टी पर ही उन्हें हराने के आरोप लगा रहे हैं, उसका सीधा संकेत है कि भाजपा अपनी हार स्वीकार रही है।