Edelweiss tokio Life Insurance | एडलवाइस टोकिओ लाइफ़ इंश्योरेंस

Edelweiss tokio Life Insurance | एडलवाइस टोकिओ लाइफ़ इंश्योरेंस

आजकल अलग-अलग प्रकार की इंश्योरेंस कंपनी या हमारे देश में हम देख रहे है। गवर्नमेंट insurance policies से लेकर प्राइवेट इंश्योरेंस पॉलिसीज तक बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनियां आजकल मार्केट में है।

इस आर्टिकल में हम Edelweiss tokio Life Insurance | एडलवाइस टोकिओ लाइफ़ इंश्योरेंस के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। आजकल इंश्योरेंस पॉलिसीज के इतनी सारी कंपनियां हो गई है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम कौन सा इंश्योरेंस ख़रीद ले। हम आपको यह एडलवेस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी देने वाले है।

एडलवाइस लाइफ़ 2011 में स्थापित एक निजी क्षेत्र की बीमा प्रदाता है। यह कंपनी भारत के एडलवाइस समूह और जापान की टोकियो मरीन होल्डिंग्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
यह भारत में जीवन बीमा क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली इंश्योरेंस कंपनी में से एक है।

एडलवाइस लाइफ़ कई तरह के जीवन बीमा उत्पाद प्रदान करती है। जिनका उद्देश्य ग्राहकों को उच्च रिटर्न देना ,बच्चों की शिक्षा और शादी की ज़रूरतों को पूरा करना, सेवानिवृत्ति लाभ को प्रदान करना है।

Edelweiss tokio Life Insurance Details

अगर भारत मैं देखा जाए तो Edelweiss tokio Life Insurance कंपनी 131 शाखाओं और 84000 से अधिक एजेंट के साथ भारत में मौजूद है।
Edelweiss tokio Life Insurance ग्राहक केंद्रित माना जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों को समझती है और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

किफायती प्रीमियमः एडलवाइस लाइफ कई जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करता है, जैसे टर्म इंश्योरेंस, किफायती प्रीमियम पर व्यापक जीवन कवरेज के साथ सेवा प्रदान करता है।

Edelweiss tokio Life Insurance अपने ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता हैं।

Edelweiss tokio Life Insurance को आप घर बैठे किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हो।

Edelweiss Life term plan

यह एक शुद्ध टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान है इसका मुख्य उद्देश्य है की पॉलिसी धारक की अगर दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाए तो उसे मामले में उसे पॉलिसी धारक के परिवार वालों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना।

यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है इन योजनाओं के साथ परिवार अपने प्रयोजनों को मामूली प्रीमियम दरों पर उच्च कवरेज के साथ सुरक्षित कर सकता है। इसलिए यह लाइफ टर्म प्लान बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

एडलवाइज टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान में कुल मिलाकर दो प्लान आते हैं जैसे कि ईगल वाइस लाइफ जिंदगी प्रोटेक्ट और एडलवाइज लाइफ सरल जीवन बीमा।

1 एडलवाइज लाइफ जिंदगी प्रोटेस्ट

इस इंश्योरेंस प्लान का उपभोग लेने के लिए प्रवेश की आयु है 18 साल से 65 वर्ष तक के लोग इस प्लान के लिए एलिजिबल है।
इस प्लान की परिपक्वता आयु 100 साल है।

2. एडलवाइज लाइफ सरल जीवन बीमा

अगर आपको इस प्लान का उपभोग लेना है तो इसके लिए प्रवेश की आयु है 18 साल से 65 वर्ष तक।

इस प्लान की परिपक्वता आयु है 70 वर्ष।

How to buy Edelweiss tokio Life Insurance

अगर आप भी एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस आपको खरीदना है तो आपको दो प्लेटफार्म के माध्यम से आप जीवन बीमा योजना खरीदने की अनुमति देता है।

एक तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन योजना खरीद सकते हैं।
इसकी लिंक हमने यहां पर दी है।

ऊपर दिए गए लिंक पर जाने के बाद शीर्ष पर दिए गए फॉर्म को आवश्यक विवरण के साथ भरे।

यहां पर आपको अपनी आय और शहर चुना होगा उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।

यहां पर आपको अपने शिक्षा और व्यवसाय का डिटेल्स अपडेट करना होगा।

उसके बाद आपको दिए गए लिस्ट में से आपकी अपनी पसंदीदा योजना को चुनना होगा और यह योजना खरीदे पर क्लिक करना है।

जब भी आप पॉलिसी की भुगतान करेंगे तब आपको अपने पंजीकृत ईमेल पर भुगतान की पुष्टि प्राप्त हो गई है करके ईमेल आ जाएगा इससे आप समझ सकते हैं कि आपने भुगतान की है।

या फिर एक एजेंट या ब्रोकर आदि जैसे तीसरे पक्ष के मध्यस्थों के माध्यम से भी आप यह जीवन बीमा योजना खरीद सकते हैं।

How to pay Edelweiss tokio Life Insurance एडलवेज लाइफ इंश्योरेंस की पेमेंट कैसे करें

अगर आप इंश्योरेंस की पेमेंट करना चाहते हो तो आप ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हो।

आजकल ऑनलाइन पे करने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे कि अलग-अलग यूपीआई का इस्तेमाल या फिर आप डायरेक्टली बैंक के ऐप से भी कर सकते हो।

Documents for Edelweiss tokio Life Insurance

अगर आप भी यह लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट आपके साथ रखने होंगे इन डॉक्यूमेंट की लिस्ट हमने नीचे दी गई है। पॉलिसी के लिए अप्लाई करने से पहले इस लिस्ट को जरुर चेक करें।

Identity proof के लिए आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड दे सकते है।

Passport size photograph

Income proof

Conclusion

इस तरह हमने इस आर्टिकल मैं आपको Edelweiss tokio Life Insurance | एडलवाइस टोकिओ लाइफ़ इंश्योरेंस के बारे मैं जानकारी दी है।अगर फिर भी आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमसे निचे दिए गए कॉमेंट्स सेक्शन मैं जाके संपर्क कर सकते है।

 

देखें कन्यादान पॉलिसी LIC | Kanyadan Policy LIC

Leave a Comment