उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। यहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नागरा तराई प्राइमरी स्कूल के बूध नंबर 100 पर अपना वोट डाल दिया है। साथ ही जनता से अच्छी सरकार बनाने के लिए अपील भी की और कहा पहले मतदान करें फिर जल पान।

वहीं हरीश रावत बीजेपी को वायरल वीडियो पर जनता से अपील करते हुए कहा की – बीजेपी ने शराब-पैसे बांटे, हमने इलेक्शन कमीशन में शिकायत की है. जनता से अपील करूंगा कि आप निर्भीकता के साथ वोट करें – हरीश रावत
प्रदेश में कुल मतदान 8624 केंद्र
प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 है. प्रदेश में सभी सुविधा युक्त आदर्श बूथों की संख्या 150 है जबकि पूरी तरह महिलाओं की तैनाती वाले सखी बूथों की संख्या 100 है।