Union Budget 2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। जहां आम बजट में आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिससे आम आदमी की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं। हालांकि, कॉरपोरेट कर में राहत दी गई है। इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया। एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की। पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना। इस बार भी वही निर्देश थे।” कहा कि हम हर ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस लगाकर उसमें(क्रिप्टो करेंसी) पैसे के हर लेन-देन पर भी नज़र रख रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है।
पीएम मोदी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट लोगों के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आया है। यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है; यह ‘अधिक बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों’ से भरा है। हरित नौकरियों का एक नया प्रावधान भी है; बजट युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करता है।
बजट के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन साल के दौरान 400 नई वंदेभारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 60 लाख रोज़गार सृजित किए जा सकते हैंं ई-पासपोर्ट, 5G मोबाइल सर्विस के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी, दो साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सुविधा, डिजिटल रुपया, डिजिटल यूनिवर्सिटी समेत अन्य बड़ी घोषणाएं की गई हैं।