देहरादून: 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया को मजबूत बनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की। सोशल मीडिया में किस तरह से सरकार की नीतियां और संगठन के कार्यों को लोगों के बीच में पहुंचाए को लेकर चर्चा हुई।
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा सोशल मीडिया व आईटी विभाग के राष्ट्रीय सयोंजक अमित मालवीय उपस्थित रहे। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेंद्र अजेय द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में मौजूद सीएम धामी ने बताया, कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनहित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा, कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे बीजेपी के सोशल मीडिया के 231 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, पार्टी इसके बाद विधानसभा स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करेगी।