छोटा पर्दा: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी के लिए जेठालाल का एक तरफा प्यार तो सबको पंसद है। लेकिन ‘बबीता जी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता आजकल काफी सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी पोस्ट को लेकर तो कभी शो छोड़ने को लेकर मुनमुन हमेशा खबरों में बनी रहती हैं। लेकिन आजकल उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक चर्चा काफी वायरल हो रही है। और चर्चा कोई आम नहीं उनकी लव लाइफ को लेकर है।दरअसल हाल ही में मुनमुन दत्ता और शो में ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट के रिश्ते और बढ़ती नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभानेवाले राज अनातक जब भी ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता की तस्वीरों और वीडियो पर कॉमेंट करते तो लोगों को लगता था कि जरूर उनके बीच में कुछ न कुछ चल रहा है। लेकिन उनके में बीच में वाकई कुछ है।
कितनी सच्चाई है इस खबर में
ई टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मुनमुन दत्ता और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। राज अनादकट अक्सर मुनमुन दत्ता के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी कमेंट करते नजर आ जाते हैं। शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि उन दोनों की फैमिली भी इस बारे में जानती हैं। सोर्स ने आगे बताया कि उनकी यह लव स्टोरी काफी पुरानी है। दोनों अपने इस रिश्ते की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। सेट पर कोई भी मुनमुन और राज को उनके रिश्ते को लेकर नहीं चिढ़ाता।बता दें कि राज अनादतकट 24 साल के हैं और मुनमुन दत्ता 33 साल की। इस हिसाब से दोनों के बीच 9 साल का एज डिफरेंस है।