Why JCB color is yellow।जेसीबी का कलर पीला क्यों होता है
Why JCB color is yellow।जेसीबी का कलर पीला क्यों होता है:
बचपन के खिलौने जेसीबी से लेकर बड़े जेसीबी तक हमें सिर्फ इतना ही पता रहता है की यह कंस्ट्रक्शन के लिए उपयोग होता है इस आर्टिकल मैं कुछ और भी खास बाते हम जानने वाले है।
आपने किसी construction साइट और उसके आस पास पीले कलर का jcb देखा ही होगा।
इस मिशन का use हर जगह अलग अलग काम के लिए किया जाता है।
क्या आपको पता है की हर देश मैं उपयोग किए जाने वाले इस जेसीबी मिशन का colour आखिर yellow (पीला )ही क्यों होता है, और इस मशीन को JCB ही क्यों कहते है???
यह सारे सवाल के जवाब आपको इस blog मै देने वाले है।
बहुत सालों पहले JCB का color red और white होता था पर construction साइट पे दूर सै काम करते समय ये मशीन अलग अलग color की वजह सै दिखाई नहीं देती थी। इस वजह से इन मशीन का color बदल दिया गया।
इस संशोधन के बाद हर देश मैं JCB का color पीला( yellow )कर दिया । इससे दूर से भी ये मशीन दिखाई देने मैं आसानी हो गई।
जानिए क्यों कर दिया जेसीबी का पीला कलर
असल पीला रंग मिट्टी से जुड़ा होता है और यह रंग दूर से भी भीड़ में चमकता है। इसलिए चाहे दिन हो या रात, इसका पीला रंग दूर से ही स्पष्ट कर देता है कि यहां खुदाई का काम चल रहा है। इसी वजह से जेसीबी का रंग पीला है।
इस पीले रंग मैं 1 .24 गुना ज्यादा आकर्षित करने का गुण होता है और संशोधन के बाद ये साबित हुआ की यह कलर दिखने मैं ज्यादा आंखो को आकर्षित कर देता है।इस लिए इसका रंग colour पीला yellow कर दिया है।
भारत के कुछ खास जेसीबी मॉडल्स और उनकी कीमत
जेसीबी नाम कैसे मिला
JCB ये कोई मशीन का नाम नहीं है, बल्कि मशीन बनाए जाने वाले company का नाम है।
जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड Joseph Cyril Bamford इस company का नाम है। इसकी वजह से इस मशीन को जेसीबी नाम से जाना जाता है।
जेसीबी मशीन का महत्व और उपयोग
जेसीबी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी उपकरण है। आज के इस आधुनिक समय में जेसीबी लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि इसकी मदद से बड़े-बड़े काम भी आसानी से और जल्दी किये जा सकते हैं। अच्छे विकास के लिए जेसीबी मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खुदाई, पुरानी इमारतों को गिराना, भारी सामान उठाना, सड़क का काम, तोड़फोड से लेकर सभी काम बहुत आसानी से करता है। गवर्नमेंट काम हो या फिर प्राइवेट सभी जगह इसका उसे होता है।
जेसीबी की फैक्ट्री
क्या आपको पता है की जेसीबी के पूरे भारत में 5 मशीनें और एक डिजायन सेंटर है, जे कॉम्पेक्टर्स, एक्साव्हेटर्स, ड्राइवर्स, मिनी एक्साव्हेटर्स, स्किड स्टियर ड्राइवर और जेसीबी बैकहो ड्राइवर तय किए गए हैं।
अभी गुजरात के वडोदरा मैं छटा फैक्ट्री बन रहा है। कंपनी आपके डिवाइस और बैकहो लोडर 110 को और अधिक देश बनाती है।
ही कंपनी जद मशीनी बनवन्यासाथी ओळखली जाती है। ट्रैक्टर जेसीबी मशिन की भारत मैं प्राइस 20लाख से 60लाख चल रही है।
JCB एक घंटे मैं कितना तेल खाता है
JCB एक घंटे मैं 4 लीटर डीजल पिता है।
जेसीबी का 1 दिन का किराया कितना होता है?
जेसीबी का एक दिन का किराया 5500 रुपए के लगभग होता है।
जेसीबी का एवरेज कितना होता है?
अगर जेसीबी 1 घंटे तक स्टार्ट रहती है तो इसकी। डीजल की लागत 5 से 7 लीटर तक होती है।
भारत में जेसीबी कब आई?
भारत मैं जेसीबी 1979 मैं आई है।
सबसे सस्ती जेसीबी कौन सी है?
आमतौर पर औसत बाइक्स की कीमत 1लाख तक आती है।अगर जेसीबी की बात की।जाए तो
बैकहो लोडर JCB 3DX ECO की प्राइस 30 लाख रुपये से ज्यादा है ।हम 2 लाख रुपए तक डाउनपेमेंट भरकर जेसीबी घर ला सकते हैं।अगर सबसे सस्ती जेसीबी की बात की जाए तो वो सबसे छोटा बुलडोजर जो की JCB 1CX नाम से जाना जाता है।
जेसीबी की टॉप स्पीड कितनी होती है?
जेसीबी की टॉप की स्पीड की बात को जाए तो
70 km/घंटा होती है।
जेसीबी मशीन का डीजल टैंक कितने लीटर का होता है?
आमतौर पर जेसीबी मशीन का डीजल टैंक 130 लीटर होता है।
JCB 3cx
अब हम JCB 3cx के बारे मैं जानते है।इस रेंज कोबैकहो रेंज दुनिया का नंबर एक बैकहो लोडर के नाम से जाना जाता है। यह अब पहले से काफी बेहतर हो गया है। जेसीबी बैकहोज़ बाज़ार स्वीकृति के आधार पर असाधारण पुनर्विक्रय मूल्य प्रदान करते हैं।
JCB 3cx Specifications:
अगर हम इसके कुछ खास specifications ki बात की जाए तो नीचे दिए गए इसके specifications है
Road Speed –
50 किमी/घंटा तक की सड़क गति (इसके श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है)।
Best Visibility –
उत्कृष्ट दृश्यता 6.4m2 के अतिरिक्त बड़े टिंटेड ग्लास क्षेत्रों द्वारा प्रदान की जाती है।
Hydraulic power HP-हाइड्रोलिक पावर स्लाइड कैब में पेडल या जॉयस्टिक-माउंटेड स्विच के चलाने के द्वारा खुदाई करने वाले के साइडशिफ्ट कैरिज को easy और advanced control दिया गया है। जिससे यह पीछे के फ्रेम में हाइड्रॉलिक रूप से संचालित करने में ताकतवर बनाता है।
Efficient design: अगर इसकी डिजाइन की बात की जाए तो इसका डिजाइन बहुत ही क्लास है जिसके लिए यह लोगो मैं पसंद है।
Powerful Engine: 68kw से 81kw तक के शक्तिशाली ECO MAX इंजन इसमें दिए गए हैं।
3cx मैं total 3model हैं।
3cx eco,3cx pro,3cx plus
JCB 3cx price- इस JCB की price लगभग 30लाख तक है।
JCB 3dx
JCB 3dx के बारे मैं जानते है जो की एक पॉपुलर सीरीज मैं आता है।जिसके specification नीचे दिए है।
Color- Yellow
Max Engine Power -55 kw
Brand -JCB
Maximum Operating Weight -8000 Kg
Maximum Dig Depth -4.77 m
Loader Bucket Capacity -1.0 cum
Backhoe Bucket Capacity -0.2 cum
कैपेसिटी 1800 kg
Gross Power 76 HP at 2200 rpm
JCB 3dx price 35 लाख से शुरुवात है।
JCB dealers near me:
5 JCB Backhoe Loader Dealers in Maharashtra
Backbone Infra And Equipments LLP
SP International
Om Sai Service
Three S Engineering Services Private Limited
Sunrise Construction Equipment
New JCB price
New JCB की price 30लाख से start है।