भोजन के बाद सौंफ का सेवन किसी भी भारी भोजन को पचाने मैं मदद करता है।

PHOTO:FREEPIK

सौंफ खाने से पेट मैं गैस की जो समस्या है उससे छुटकारा मिलता है।

PHOTO:FREEPIK

जब हमें किसी  कारण से भूख नहीं लगती ऐसे मैं एक स्पून सौंफ पाउडर 2 स्पून शहद के साथ मिलाकर खाने से समस्या दूर होती है।

PHOTO:FREEPIK

महिलाओ को महीने मैं पीरियड्स के समय पेट दुखने की समस्या होती है ऐसे मैं सौंफ को दिन मैं 3 बार खाए।

PHOTO:FREEPIK

याददाश्त के साथ ताकद बढ़ाने मैं सौंफ का सेवन घी के साथ करे।

PHOTO:FREEPIK

बच्चों के दात निकलते समय सौंफ पाउडर के साथ नींबू रस लेने से बच्चों को राहत मिलती है।

PHOTO:FREEPIC