अगर आप कॉकरोच से परेशान हैं, तो सिर्फ  ये 3 चीजें आजमाएं। खत्म होगे सारे कॉकरोच

बेकिंग सोडा खाने के अलावा कॉकरोच को भगाने के लिए भी कर सकते है। 

photo:freepik

बेकिंग सोडा मैं शुगर मिक्स करे इस मिश्रण को उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा होते हैं।इसकी गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे और धीरे-धीरे गायब होंगे।

एक कटोरे में विनेगर के साथ गर्म पानी मिलाएं इस तैयार पानी के मिश्रण को सिंक में डालें। इससे कॉकरोच भाग जायेंगे।

एक कटोरे में बेकिंग सोडा लें और इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करे। अब इस मिश्रण को छिड़कें जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा होते हैं। 

photo:freepik

आप रसोई के हर ट्रॉली और कोने में एक-एक लौंग रख दें और इससे महीने बदलते रहे इससे कॉकरोच का किचन मैं छिपाना बंद होगा।

तेज पत्ता का चूरा करके जहां भी कॉकरोच है वहा डालेंगे को पत्ते की खुशबू से कॉकरोच भाग जाएंगे।