केले अक्सर काले पड़ जाते हैं और खराब हो जाते है।ऐसे मैं इन उपायों को जरूर आजमाएं 

स्वास्थ्यवर्धक केले को सुपरफूड के रूप मैं जाना जाता है।लेकिन खासकर यह गर्मी मैं खराब हो जाते है।

एक या दो दिन रखने के बाद केले काले हो जाते है। वैक्स पेपर में केला रखने से खराब नही होते।

विटामिन सी की गोली को पानी में डालकर घुलने दें। फिर इस पानी में केले को डाल दें. लंबे समय तक तरोताजा रहने में मदद करता है।

यदि संभव है तो केले की गड्डी या ताना नही तोड़ना चाहिए।केले की डंडी बरकरार रखने से केले गड्डी से गिरते नही हैं।

केले को ऊंचा लटकाना चाहिए।लटकाने से जल्दी काले नही होते।

केले को प्लास्टिक बैग मैं रखकर फ्रिज मैं रखने से काले नही पड़ते और फ्रेश रहते है।