Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पंत इस समय दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 24 वर्षीय पंत को राज्य की सरकार ने ब्रैंड एंबेसडर घोषित किया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.धामी ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है.’ पुष्कर सिंह धामी ने पंत से बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
पंत ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और जन- स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए धामी सर का धन्यवाद. मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुशी महसूस कर रहा हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं.’
पंत ने कहा, ‘मैं भी रुड़की जैसे छोटे से शहर से निकला हूं. मुझे विश्वास है कि यहां के लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं.’