Sparsh Pension । स्पर्श पेंशन करेगा फौज वाले पेंशनरों का कामआसान

Sparsh Pension । स्पर्श पेंशन करेगा फौज वाले पेंशनरों का काम आसान

हमारे भारत सरकार अपने देशवासियों के लिए अलग-अलग योजनाएं हमेशा लाती है। ऐसी स्पर्श पेंशन नाम की योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको स्पर्श डिफेंस पेंशन योजना के बारे में बताने वाले हैं। Sparsh Pension यह योजना जो रक्षा बलों से रिटायर होने वाले व्यक्ति है जिन उनके लिए यह पेंशन हस्तांतरित की सुविधा प्रदान करता है।

sparsh Pension Yojana का प्रबंधन रक्षा खाता के विभाग द्वारा किया जाता है जिसकी देखरेख रक्षा खाता प्रमुख नियंत्रक द्वारा की जाती है। अगर आपको भी इस स्पर्श पेंशन कल आप उठाना है तो इसके लिए भारत सरकार ने खास पोर्टल बनाया है जिसके चलते आप अपने पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

Sparsh Pension Portal System

यह सिस्टम खास करके जो लोग पेंशन देते हैं और जो लोग पेंशन लेते हैं दोनों के लिए ट्रांसपेरेंट पद्धति से काम करती है। इस सिस्टम में सभी हिस्ट्री का अभी पेमेंट किया है वह सब इसमें रहते हैं। यह एक ऐसी सिस्टम है जिसके जरिए और एक पेंशनर को उनका हक्का पेंशन मिले इसकी गारंटी लेता है।

अगर इसके लिए कोई नॉमिनेशन का भी जरूरत पड़े तो आवेदक नॉमिनेशन भी दे सकता है।
सभी जो भी रक्षा पेंशन भोगी है उनको एक पोर्टल के माध्यम से अपने पेशेंट खाते का पूर्ण पारदर्शी विवरण दिया जाएगा। पात्र लाभार्थियों को पेंशन चालू होने से लेकर पेंशन के बंद होने की तिथि तक जो भी घटनाएं होते उन सभी घटनाओं का पूरा इतिहास संग्रहित किया जाता है।

यह पेंशन योजना रक्षा लेखा विभाग द्वारा प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक प्रयागराज के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी तथा यह तीनों भारतीय सेवा दल जैसे कि इंडियन आर्मी इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स और उसके संबंध संगठनों की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
इस पेंशन के पूरे प्रक्रिया को संभालने की जिम्मेदारी पूरी डिफेंस मिनिस्ट्री पर है।

स्पर्श पेंशन योजना के प्रमुख उद्देश्य

  1. डिजिटल ट्रांजैक्शन: इस योजना का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों को डिजिटल सेवाओं के माध्यम से सीधे पेंशन उपलब्ध कराना है।
  2. पारदर्शिता: स्पर्श पेंशन योजना पारदर्शिता सुनिश्चित करती है, जिससे पेंशन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गलती की गुंजाइश नहीं रहती।
  3. सुविधा: अब पेंशनरों को पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। सभी प्रक्रियाऑनलाइन हो जाती हैं।

स्पर्श पेंशन योजना के लाभ

  1. सीधे बैंक में पेंशन हस्तांतरण: स्पर्श योजना के तहत पेंशन सीधे पेंशनरों के बैंक खातों में जमा की जाती है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाती है।
  2. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट: पेंशनरों को अपने जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए अब सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़ता। यह प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से स्पर्श पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
  3. पेंशन से संबंधित सभी जानकारी एक जगह पर: पेंशनरों को उनकी पेंशन, बकाया राशि, पेंशन स्लिप और अन्य जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होती है।
  4. स्मार्टफोन फ्रेंडली: स्पर्श पोर्टल स्मार्टफोन फ्रेंडली है, जिससे पेंशनरों को मोबाइल के जरिए भी अपनी पेंशन की स्थिति देख सकने की सुविधा मिलती है।

स्पर्श पेंशन योजना के लिए पात्रता

  1. पूर्व सैनिक: यह योजना भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए है। वही लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
  2. आश्रित पेंशनर्स: सैनिक की मृत्यु के बाद, उसके आश्रित (जैसे पत्नी या बच्चे) भी इस योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
  3. सेवानिवृत्त कर्मचारी: भारतीय सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Sparsh Pension Login

स्पर्श पेंशन प्रणाली में लोगिन करने के लिए उपयोगकर्ता को नीचे दिए गए हुए स्टेप्स का पालन करना होगा

सबसे पहले उपयोगकर्ता को स्पर्श पेंशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
यहां पर हमने लिंक दी है इस वेबसाइट पर जाकर ऑफ लॉगिन कर सकते हो।

उसके बाद लाभार्थी को उसके अधिकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड पहले प्राप्त हो चुका है। यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लोगों करना पड़ेगा।

अपने सभी डिटेल जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद उपयोगकर्ता स्पर्श में पोर्टल पर पहुंच सकता है और जब भी पहली बार वह लोगों करता है उसके बाद उसको पासवर्ड बदलना होगा।

जब भी आप इस पोर्टल पर लॉगिन करेंगे उस समय आपको यूजर आईडी लगेगी उसके लिए आपको यूजर आईडी भी याद रखनी पड़ेगी।

How to view Pension Details(मूल पेंशन,ग्रेच्युटी, अन्य पात्रता)

आप स्पर्श पोर्टल में अपनी पेंशन का सब डिटेल्स देख सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले स्पर्श खाते में लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद आपको मेरी दस्तावेज ऑप्शन पर जाना होगा।

दस्तावेज >PPO की माध्यम से आप अपने ब तक पहुंच सकते हैं।

PPO में जाने के बाद आप अपने पेंशन के सब डिटेल्स जैसे की मूल पेंशन ग्रेच्युटी सहित अन्य जानकारी भी पा सकते हैं।

How to view and download monthly pension slips

आप अपने पेंशन के मंथली पेंशन स्लिप्स स्पर्श के द्वारा देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

उसके लिए आपको स्पर्श अकाउंट पर जाकर login करना पड़ेगा उसके बाद>my documents > pension slip

जब आप पेंसिल स्लिप पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको व्यू और डाउनलोड दोनों ऑप्शन दिखेंगे। या तो आप स्लिप्स देख सकते हो या आपको डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

what is Pensioner Data Verification(PDV)

Pensioner Data Verification(PDV) यानी पेंशन भोगी डाटा सत्यापन इसका उद्देश्य है कि जो भी सेवानिवृत्ति व्यक्ति है उनको पेंशन की स्वीकृति से पहले अपने विवरण को सत्यापित करने में सक्षम बनाना है।
यह कार्य आप अपने अधिकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एसएमएस या ईमेल के माध्यम से भेजी गई जो भी सूचना है वह सूचना मिलने के बाद 15 दिन के अंदर ही आपको यह पूरी होनी चाहिए।

For help/support

अगर आपको स्पर्श होटल के संदर्भ में कुछ परेशानियां फिर कुछ प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए हुए हैं नंबर्स पर जाकर अपना हेल्प और सपोर्ट के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा कुछ स्पर्श सेवा केंद्र बनाए गए हैं मतलब कि यह सेवा केंद्र ऐसे है जो भी पेंशनर्स है उनके लिए जो भी सेवाएं हैं वह सेवा है उनके लिए अवेलेबल करके दी जाएगी।
जब भी जब भी कभी स्पर्श के पोर्टल में प्रॉब्लम रहेगा तब पेंशनर्स अपने सपोर्ट के लिए इस पर सेवा केंद्र में जाकर अपनी मदद ले सकते हैं।

Conclusion

इसी तरह हमने आपको इस आर्टिकल में सभी तीन दलों के जैसे कि भारतीय आर्मी भारतीय नेवी और भारतीय एयरफोर्स के सभी पूर्व सैनिकों के लिए पेंशनर्स कैसे लें इसके बारे में बता दिया अगर आपको फिर भी कुछ समस्या या फिर कुछ प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिख सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

ICICI Bank senior citizen saving scheme । ICICI Bank सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम रिटायरमेंट के बाद हर महीने ब्याज पाओ

Leave a Comment