SBI स्त्री शक्ति योजना।SBI Stree shakti yojana
SBI स्त्री शक्ति योजना।SBI Stree shakti yojana:
महिलाओं के लिए अलग अलग योजनाएं हम अक्सर देखते है कोई सरकार या संस्थाओं द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है।असल मैं देखा जाए तो यह सब योजनाएं का फायदा बहुत कम महिला उठा पाती है।इसी लिए हम इस आर्टिकल SBI स्त्री शक्ति योजना।SBI Stree shakti yojana मैं आपको एक ऐसे योजना के बारे मैं बताने वाले है जो कि सभी महिला वर्ग के लिए फायदेमंद होने वाली है।
महिलाओं को बिना गैरिंटी 25लाख का लोन 2024 अगर आप एक महिला हो जिन्हें लोन लेकर बिजनेस करने की सोची है तो वो अब सच होने वाला है।हम बात कर रहे है स्त्री शक्ति योजना के बारे मे
दरसल ये योजना क्या है ये पहले जानते है ।
उन सभी लेडी के लिए जो सपना देख रही थी सच तो dream एक बहुत बड़ी चीज होती हैं, जिसकी शुरवात हमेशा एक छोटी चीज से होती है और इसके साथ हमारी एक जिद भी लगी होती है । इस मै अब SBI का एक बहुत बड़ा रोल सामने आया है जो आपकी मदद कर सकता है।उन्होंने ये इनेशेटिव उठाया है जहा से आप बैंक जा कर लोन उठा सकते है । SBI ने लोन की अमाउंट भी बड़ी रखी है 25 LAKH ये बहुत बड़ा आमाउंट है इससे आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप को क्या क्या करना है और किन किन डॉक्यूमेंटस की आवश्कता है यह हम इस आर्टिकल SBI स्त्री शक्ति योजना।SBI Stree shakti yojana के मध्यम से जानते है और कौन कौन सी लेडीज इस लोन का फायदा उठा सकती है ये भी जानते हैं और ज्यादा से ज्यादा कितना लोन मिल सकता है और किस बिजनेस के लिए यह हम समझते हैं ।
जो बिजनेस को शुरू करना चाहती है और अपना सपना पूरा करना चाहती है तो लोन अकाउंट की बात करे तो यहां पे मिनिमम और मैक्सिमम अमाउंट सेट किया गया है।डिपेंड आपका बिजनेस कितना बड़ा है।अगर आप मिनिमम अमाउंट की बात करे तो 50,000 रुपए सै लेकर 2,00,000 तक आपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं।अगर आप।एक तरफ आप bussness इंटरप्राइज रन करना चाहते हैं तो भी आपको 50,000 रुपए सै लेकर 2,00, 000रुपए तक का लोन मिल सकता है।
आप एक प्रोफेशनल है और उसके बेस पे आप एक फर्म को start करना चाहते है तो उसके लिए आपको 50,000 से लेकर 25 LAKH तक का लोन मिल सकता है।आप एक small scale enterprise run करना चाहते हैं तो आप मिनिमम 50,000 सै मैक्सिमम 25,00,000 तक का लोन अमाउंट रखा गया है।
लोन अमाउंट डिपेंड करता है जो भी लोन आप्लिएंट है उन पर एक चीज का आपको ध्यान रखना है आप एक बिजनेस enterprise run करना चाहते हैं क्या partnership मैं run करना चाहते हैं तो आपकी उस farm मै हिस्सेदारी 51% तक ही होनी चाहिए। अगर उसे कम आपकी हिस्सेदारी है या फिर स्टेक होल्डर है या फिर share holder है तब आप उस लोन कै लिए एलिजिबल नही है।
बहुत अच्छी बात इस स्कीम की ये भी है की आप 5,00,000 तक का लोन लेना चाहते हो तो आपको बिना किसी Collateral के लोन प्रोवाइड किया जाता है।
SBI स्त्री शक्ति योजना।SBI Stree shakti yojana के मध्यम से किए जाने वाले बिजनेस आइडिया
SBI स्त्री शक्ति योजना।SBI Stree shakti yojana योजना में आप अलग अलग प्रकार के बिजनेस कर सकते है।कुछ बिजनेस हम आपको सजेस्ट करते हैं ।
1, कपड़ो की दुकान
2, Milk products / Dairy product ये सबसे popular category मानी गई है। अगर आप आपने पहले बिजनेस को बढ़ाना चाहते हो तब भी आपको ये लोन मिल सकता है
3, फार्मिंग related बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं
4, अगरबत्ती बिजनेस के लिए
5, मसलों के bussiness के लिए इस लोन को ले सकते हैं
अब आपके दिमाग मैं कोई idea है जिसे आप एक्जीक्यूट करना चाहते हैं तो अब आपके पास पैसा भी आ गया है।इस योजना को apply करने के लिए आप sbi की official website पे जाकर उधर आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा वहा से आप aaply कर सकते हैं फॉर्म डाउनलोड करके ।आप बैंक मे भी जा कर आप डायरेक्ट लोन मैनेजर सै भी बात कर सकते हैं डॉक्युमेंट्स रिगार्डिंग
अब आपको डॉक्युमेंट्स क्या क्या लगेगे ये नीचे दिए गए हैं
Identyproof। पैनकार्ड, आधारकार्ड,वोटर id driving licence
Addressproof, लाइटबिल, water bill
और अगर ऑलरेडी कोई bussiness run कर रहे हैं तो bussiness की लास्ट तीन साल की financial returns वो भी लगेगी ,और firm की शुरवात के लिए profit loss incometax returns लगेगी
देखें
CM Awas Yojana Rajasthan । राजस्थान मुख्यमंत्री आवास योजना )