Delhi: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वह नोएडा सेक्टर 16 के मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में काम करने के साथ ही भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दाैड़ लगाता है। यह उसका डेली रूटीन है। पर 20 मार्च की शाम 6 बजकर 53 मिनट पर कुछ ऐसा होता है कि यह आम लड़का सोशल मीडिया पर हीरो बन जाता है। (Pradeep Mehra viral video)
क्या है कहानी?
दरअसल, यह वीडियो फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod kapri) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि 19 मार्च की रात 12 बजे नोएडा की सड़क पर एक लड़का पीठ पर बैग लिए हुए सड़क पर दौड़ रहा है। फिल्ममेकर जब उसे घर छोड़ देने की बात कहते हैं तो वह मना कर देता है। इसके साथ ही उसने जानकारी दी कि वह सेना में जाने की तैयारी कर रहा है और अपनी मां के इलाज के लिए नौकरी भी कर रहा है। बता दे विनोद कापड़ी भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से है।
https://www.instagram.com/reel/CbW6JyZjHIg/?utm_medium=copy_link
5.1 मिलियन से भी जायदा लोगों ने देखी वीडियो
अब तक प्रदीप को 5.1 मिलियन लोग देख चुके हैं और करीब एक लाख 87 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और यह लगातार बढ़ता जा रहा है।
सेलिब्रिटी भी खूब शेयर कर रहे है प्रदीप मेहरा के जज्बे की वीडियो
प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह, कोई दीवाना कहता है फेम कुमार विश्वास, अभिनेता मनोज बाजपेयी, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, लगे रहो मुन्नाभाई व थ्री इडियट्स के लिए नेशनल अवार्ड विजेता सिंगर-राइटर स्वानंद किरकिरे, कृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता स्वपनिल जोशी, इंडयिन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास, प्रसिद्ध आरजे, आइएएस, देश के वरिष्ठ पत्रकार और न जाने कितनी हस्तियों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी हैं और यह सिलसिला जारी है। यह लिस्ट लंबी होती जा रही है।