देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है। वहीं डीजल भी 93 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है। उत्तराखंड के कई जिलों में पेट्रोल पहले से ही 100 पार हो चुका है।
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में स्वभाविक है की उत्तराखंड के लोगों को भी इसकी मार झेलनी पड़ेगी। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों को महगांई की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है।
वहीं घरेलू गैस के दाम में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। घरेलू गैस करीब 910 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है। लगातार बढ़ रहे इन दामों ने सभी वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करने पर मजबूर कर दिया है।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों समेत अन्य सभी दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम में भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। जिसका कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी बढ़ जाना है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए आम जनता को किसी भी तरह की राहत नही मिलती नजर आ रही है।
हालांकि प्रदेश के कई शहरों में अभी पेट्रोल 100 के पार नही हुआ है। हल्द्वानी में पेट्रोल 98.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। रुद्रपुर में पेट्रोल 99.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। हरिद्वार में पेट्रोल 98.84 और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर है।