Magnet Credit Card । जिंदगी भर फ्री क्रेडिट कार्ड जल्दी खरीदे

Magnet Credit Card । जिंदगी भर फ्री क्रेडिट कार्ड जल्दी खरीदे

हमने आपको अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी है अब आपको इस Magnet Credit Card । जिंदगी भर फ्री क्रेडिट कार्ड जल्दी खरीदे आर्टिकल में एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो क्रेडिट कार्ड आपको जिंदगी भर फ्री में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

जो लोग भी स्टूडेंट है या जो हाउसवाइफ है जिनकी कोई इनकम नहीं होती, जिनके पास कोई भी इनकम का प्रूफ नहीं रहता नहीं उनके पास कोई भी इनकम के डॉक्यूमेंट रहते हैं तुम लोगों को अगर क्रेडिट कार्ड चाहिए तो यह क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट है। ऐसे लोगों को जरूर यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए।

Magnet Credit Card Details

  • Magnet Credit Card में आपको एफ डी करनी होती है और उसे एफ डी के लिए ही आपको क्रेडिट लिमिट मिलती है।
  • ₹5000 का डिपाजिट करके बीयर कार्ड ले सकते हो।
  • Magnet Credit Card की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि यह क्रेडिट कार्ड आपको लाइफ टाइम के लिए फ्री मिल जाएगा।
  • इस कर में कोई भी जॉइनिंग फीस या फिर कोई भी एनुअल फीस आपसे नहीं ली जाएगी इसलिए यह कार्ड बेस्ट है।
  • एक बैकअप कार्ड के तौर पर या फिर सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
  • अगर आपने इस कार्ड को खरीदी किया और दो ही महीने में आपने इसको बंद कर दिया तो आपको इसके क्लोजिंग के कैंसिलेशन फीस 499 देनी पड़ेगी।
  • Credit Limit 90% of the FD
    Minimum fd 5000 rupees
  • Cash withdrawal 50% of the limit जब भी आप विड्रा करेंगे तब आपको 300 रूपी या फिर 2.5% रहता है।
  • अगर यह काट देने वाली एसबीएम बैंक बंद भी हो जाती है तो उसे समय आरबीआई की तरफ से आपको इंश्योरेंस के तौर पर 5 लाख रुपए दिए जाते हैं।

Magnet Credit Card Reward

  • Magnet Credit Card मैं आपको एक परसेंट का कैशबैक सभी ट्रांजैक्शन पर मिलता है।
    इसमें आपको एटीएम और वॉलेट रिचार्ज को छोड़कर सभी चीजों पर कैशबैक मिलता है।
  • अगर आपने टाइम पर बिल पेमेंट नहीं किया तो उसे कैसे में आपके पास 15 दिन का इंटरेस्ट फ्री पीरियड रहता है।
  • अगर आपने लेट भी की पेमेंट की तो उसे कैसे में आपको 299 रुपीस चार्ज लगा सकते हैं।
  • अगर इंटरेस्ट की बात कर तो इस कार्ड के ऊपर एनुअल इंटरेस्ट 30% का और मंथली इंटरेस्ट 2.50% का लगता है।

Magnet Credit Card Benefits

  • Magnet Credit Card मै आप 5000 रूपए से डिपॉजिट कर सकते हो।
  • Magnet Credit Card पर आपको 7% का एनुअल इंटरेस्ट एफडी पर मिलता है।
  • कोई भी एफ डी अमाउंट से ड्रॉप ऑफ कर सकते हो और क्रेडिट अमाउंट को बढ़ाया कम कर सकते हो।
  • बिना एफ डी पे किए हुए 90% तक का अमाउंट स्पेंड कर सकते हो।
  • यह कार्ड लाइफटाइम के लिए फ्री ऑफ कास्ट है।
  • महत्वपूर्ण बात इस कार्ड की आएगी इसमें जो आपने एफ डी रखी है यह safe और secure रहती है आरबीआई के कारण। आरबीआई के साथ जिसको प्रोटेक्शन DICGC के द्वारा मिलता है।

Magnet Credit Card Eligibility

  • अगर आप भी यह मैग्नेट कार्ड लेना चाहते हो तो आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक तक भारत देश का नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक का अपना खुद का पैन कार्ड होना चाहिए।
  • age:सामान्यत: आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आय: मासिक आय न्यूनतम ₹25,000 या इससे अधिक होनी चाहिए। विभिन्न बैंकों के लिए यह राशि भिन्न हो सकती है।
  • क्रेडिट स्कोर: अच्छा क्रेडिट स्कोर (700 से ऊपर) होने पर इस कार्ड के लिए आवेदन आसानी से स्वीकृत हो सकता है। हमेशा आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Magnet Credit Card Documents

अगर आप भी इस मैग्नेट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना चाहते हो तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए हुए डॉक्यूमेंट आपके साथ रखने होंगे आपको जल्दी मैग्नेट का क्रेडिट कार्ड मिलेगा।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर जो की लिंक हुआ हुआ होगा आधार कार्ड के साथ।

मैग्नेट क्रेडिट कार्ड के फायदे

  1. बढ़िया रिवॉर्ड प्वाइंट्स: मैग्नेट क्रेडिट कार्ड पर आप अपनी हर खरीदारी के साथ रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं। इन पॉइंट्स को आप कैशबैक, वाउचर या अन्य सुविधाओं में रिडीम कर सकते हैं।
  2. आकर्षक ब्याज दर: इस कार्ड पर अन्य क्रेडिट कार्ड्स के मुकाबले ब्याज दरें किफायती होती हैं, जिससे आप बड़े खर्चों को भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
  3. व्यापक एक्सेप्टेंस: मैग्नेट क्रेडिट कार्ड को देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अधिकतर व्यापारियों द्वारा स्वीकार किया जाता है।

मैग्नेट क्रेडिट कार्ड एक अत्यधिक लाभकारी क्रेडिट कार्ड है, जो आपको न केवल कैशबैक और रिवॉर्ड्स कमाने का मौका देता है, बल्कि आपको अपने खर्चों को बेहतर ढंग से मैनेज करने में भी मदद करता है। यदि आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो हर लेनदेन पर आपको कुछ वापस दे, तो मैग्नेट क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।यह कार्ड कई तरह के आकर्षक ऑफर्स और सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे उपभोक्ताओं को खरीदारी और खर्चों पर भारी छूट मिलती है।

मैग्नेट क्रेडिट कार्ड एक अत्यधिक लाभकारी क्रेडिट कार्ड है, जो आपको न केवल कैशबैक और रिवॉर्ड्स कमाने का मौका देता है, बल्कि आपको अपने खर्चों को बेहतर ढंग से मैनेज करने में भी मदद करता है। यदि आप एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहते हैं जो हर लेनदेन पर आपको कुछ वापस दे, तो मैग्नेट क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

Magnet Credit Card apply

  • सबसे पहले आपको ZET app download करके साइन अप करना होगा।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन करना होगा।
  • आपकी अपॉइंटमेंट डिटेल्स नाम ईमेल डेट ऑफ बर्थ सब भरना पड़ेगा
  • आपको home स्क्रीन दिखेगा उसमें आपको मैग्नेट के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको गेट मैग्नेट के ऊपर क्लिक करके आप मैग्नेट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस पेज पर आने के बाद आपको कितने की एफ डी करनी है उसकी अमाउंट तय करना है और उसके बाद आपको एलिजिबिलिटी चेक करनी है।
  • इसके बाद आपको आपकी बेसिक डीटेल्स सभी फाइल करनी है और आपको एग्री एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • यह स्टेंप होने के बाद आपको आधार का वेरिफिकेशन करना है जिसमें आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक है कि या नहीं यह चेक किया जाता है
  • आपका बैंक अकाउंट आपको वेरीफाई करना होगा और एफ डी का पेमेंट करना होगा।
  • लास्ट स्टेप मैं आपको वीडियो केवाईसी करना होगा। केवाईसी के दौरान आपको कुछ प्रश्नों से पूछे जाएंगे उसका आपको सही से जवाब देना होगा
  • आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करके सबमिट करने के बाद आपको आपका कार्ड मिल जाएगा।

Conclusion

हमने आपको इस Magnet Credit Card । जिंदगी भर फ्री क्रेडिट कार्ड जल्दी खरीदेआर्टिकल में Magnet Credit Card बारे में जानकारी दी है अगर फिर भी आपको कुछ प्रश्न नहीं आप फिर कुछ सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख कर पूछ सकते हैं।

FAQs

 

What is the fixed deposit amount required to get a magnetic credit card

Magnet credit card minimum amount is 5000 and maximum amount limit is 25000.

Magnet Credit Card Apply online

https://zetapp.in/magnet

देखें

ICICI Education Loan । ICICI का एजुकेशन लोन खास स्टूडेंट्स के लिए

Leave a Comment