IndusInd Bank Tiger Credit Card । लाइफटाइम फ्री वाला क्रेडिट कार्ड

IndusInd Bank Tiger Credit Card । लाइफटाइम फ्री वाला क्रेडिट कार्ड

आजकल मार्केट में लाइफटाइम फ्री वाले क्रेडिट कार्ड बहुत आ चुके हैं। इस IndusInd Bank Tiger Credit Card । लाइफटाइम फ्री वाला क्रेडिट कार्ड आर्टिकल में आपको उससे भी ज्यादा फैसिलिटी वाला क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको बताने वाले हैं।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Details

IndusInd Bank Tiger Credit Card यह कार्ड टाइगर फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड जो की बजाज कैपिटल ग्रुप की कंपनी है और इंडसइंड बैंक उन्होंने मिलके इसको लॉन्च किया है।

यह कार्ड आपको लाइफ टाइम के लिए फ्री में मिल जाएगा। इसका मतलब यह है कि इस कार्ड को लेने के लिए ना ही आपको कुछ जॉइनिंग फीस और ना ही एनुअल फीस देनी पड़ेगी।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Reward Points

  • IndusInd Bank Tiger Credit Card कीबोर्ड पॉइंट्स को अगर देखा जाए कि अगर आप साल भर में कितना इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो उसके ऊपर निर्भर रहता है कि रीवार्ड पॉइंट्स कितने मिले।
  • अगर 1 साल में आप इस कार्ड से ₹100000 तक का स्पेंड करते हो तो 100 रुपए के स्पेंड पर आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • अगर आप 1 साल में ₹500000 से ज्यादा तक स्पेंड करते हो तो आपको 100 रुपए के स्पेंड पर 6 रीवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
  • अगर आप यूटिलिटी बिल पे करते हो या फ्रेंड का बिल पे करते हो तो उसे कैसे में आपको कोई भी रीवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेगा।
  • इन सभी रीवार्ड प्वाइंट्स को आप कैशबैक या फिर Airmiles के रूप मै रिडीम कर सकते हो।
  • एक रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत होती है 0.40 रुपए।अगर आप Airmiles के रूप मै रिडीम करना चाहते हो तो इसकी कीमत होती है 1 Reward Point= 1.2 Airmiles
    को रिडीम करने में हंड्रेड रूपीस की fee भी देनी पड़ेगी।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Lounge Access

  • IndusInd Bank Tiger Credit Card पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी मिल जाता हैं।इस कार्ड पर 2 complimentary डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस एक क्वार्टर मै मिलता है।
  • इसका मतलब है कि एक साल मै आपको 8 domestic airport lounge access मिलेंगे।
  • इसके अलावा 2 international airport lounge access मिलेंगे एक साल मै आपको यह मिलता है।
    इस facility को लेने के लिए आपको प्रायोरिटी पास दिया जाएगा।
    यह सब एयरपोर्ट एक्सेस लेने के लिए आपको कोई भी पैसे स्पेंड क्राइटेरिया नहीं करने पड़ेगे।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Benefits

  • IndusInd Bank Tiger Credit Card पर एक गोल्फ कंप्लीमेंट्री गेम आपको मिलता है और साल मै आपको 4 गोल्फ गेम का बेनिफिट आपको मिलता है।
  • अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करती हो तो फॉरेन करंसी मार्कअप आपको 1.5% का मिलता है।
  • अगर आप एक मूवी प्रेमी हो तो आपको एक complementary movie ticket ₹500 तक का मिल जाएगा और इसका बुकिंग आपको बुक माय शो पर करना पड़ेगा।हर 6 महीने के बाद आपको मूवी टिकट मिल जाएगा।
    इसका मतलब यह है कि आपको एनुअल दो मूवी टिकट्स मिल जाएंगे।
  • इस क्रेडिट कार्ड का उसे करके अगर आप fueling करते हो तो आपको 1% फ्यूल सरचार्ज waiver मिल जाएगा।इसके लिए आपको 400 से लेकर 4000 तक आपको फ्यूल भरना पड़ेगा।
  • IndusInd Bank Tiger Credit Card और एक मेरी वीडियो है कि अगर आप फोर व्हीलर या टू व्हीलर से रोड पर ट्रेवल कर रहे हो और अगर बीच में ही आपकी गाड़ी खराब हो या फिर फ्यूल खत्म हो जाता है तो इस केस मे आपको कस्टमर केयर से संपर्क करके आपको वह सहायता करेंगे।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का उसे करके कैश को विड्रोल करते हो तो आपको ₹300 की फीस लगेगी। यानी कि जितने भी अमाउंट का आप विड्रोल करते हो उसकी 2.5% का चार्जेस आपको लगते है।
  • क्रेडिट कार्ड की और एक खास बात यह है कि यह आपको 50 दिन का इंटरेस्ट फ्री पीरियड देता है। मतलब यह है कि बिल जनरेट होने के बाद आपको 20 दिन का टाइम मिलेगा बिल पे करने के लिए।
  • IndusInd Bank Tiger Credit Card जो इंटरेस्ट रहती है वह 3.5% मंथली है और 42% एनुअल है।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Eligibility

  • अगर आप यह कर लेना चाहते हो तो को नीचे दिए गए हुए पात्रता आपके पास होनी चाहिए
  • सबसे पहले आपकी आयु 21 ईयर से लेकर 65 ईयर के बीच में होनी चाहिए।
  • अगर आप एक सैलरी एम्पलाई हो तो आपकी मंथली सैलरी ₹20000 तो होनी चाहिए।
    सेल्फ एंप्लॉयड हो तो आपकी इनकम 30000 हर महीने होनी चाहिए।
  •  महत्वपूर्ण बात आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।
  • अगर आप सैलरी एम्पलाई नहीं हो उसके इसमें भी आपको यह कार्ड मिल सकता है इसके लिए सर्दी है रहेगी कि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Documents

Identity Proof – Aadhar card
Address proof
Income proof
PAN card
Photograph

IndusInd Bank Tiger Credit Card Apply

अगर आपको भी इस कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो आपको नीचे दिए गए हुए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा।
  • उसके बाद आपको सभी आपके पर्सनल डिटेल्स भरने हैं जैसे कि एड्रेस हो या वर्क प्रोफाइल।
  • लास्ट स्टेप में आपको आप कौन सा कार्ड खरीदना चाहते हैं वह आपको सेलेक्ट करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट होगा और आपके दिए गए एड्रेस पर आपको कार्ड मिल जाएगा।

इस कार्ड को हम प्रीमियम क्रेडिट कार्ड भी कह सकते हैं क्योंकि इसको दिए हुए फैसिलिटी में सब इंटरनेशनल तरीके की फैसिलिटी भी इस पर मिलती है जो कि बाकी किसी लाइफ टाइम फ्री वाले क्रेडिट कार्ड में नहीं मिलती।

घर में जो रिवॉर्ड पर मिलते हैं उसकी कीमत भी बाकी क्रेडिट कार्ड से ज्यादा है इसलिए हम आपको यह सजेस्ट करते हैं कि अगर आप भी ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो जो लाइफ टाइम के लिए फ्री है तो IndusInd Bank Tiger Credit Card आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Conclusion

हमने आपको इस IndusInd Bank Tiger Credit Card । लाइफटाइम फ्री वाला क्रेडिट कार्ड आर्टिकल में कैसे इस कार्ड का उपयोग आप कर सकते हैं इसके बारे में बताया अगर फिर भी आपको कुछ समस्या है या फिर कुछ प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर पूछ सकते हैं। हम आपकी जरूर सहायता करेंगे।

FAQs

How to apply IndusInd Bank Tiger Credit Card

https://www.indusind.com/in/en/personal/cards/credit-card/tiger-credit-card.html

IndusInd Bank Tiger Credit Card annual fee कितनी है?

आपको एनुअल फी के तौर पर कोई भी चार्ज इस कार्ड को लेने के लिए नहीं देने पड़ेगे।

देखें

Magnet Credit Card । जिंदगी भर फ्री क्रेडिट कार्ड जल्दी खरीदे

Leave a Comment