ICICI Education Loan । ICICI का एजुकेशन लोन खास स्टूडेंट्स के लिए
हर एक स्टूडेंट के मन में जिनकी फाइनेंशियल कंडिशन अच्छी नहीं है उनके अपने पूरे करने के लिए ICICI बैंक ने एक एजुकेशन लोन लाया है। इस ICICI Education Loan । ICICI का एजुकेशन लोन खास स्टूडेंट्स के लिए आर्टिकल में आपको इसी खास एजुकेशन लोन के बारे में बताने वाले हैं।
बहुत सारे स्टूडेंट का बड़ा बनने का सपना पैसे ना होने की वजह से एजुकेशन न लेने की वजह से पूरा नहीं हो पता है। अगर आप भी उनमें से एक हो तो हम आपको बताने वाले हैं कि ICICI बैंक ने आपके लिए यह खास लोन लाया है ताकि आप अपने ड्रीम्स को पूरा कर सके और अपनी लाइफ मै आगे बढ़ सके।
अगर आप भी इस लोन का फायदा उठाना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए points को ध्यान में रखना होगा।
ICICI Education Loan Features
- आप किसी भी प्रकार की शिक्षा लेना चाहते हो तो इस लोन के कुछ खास फीचर्स है जैसे की
- अगर आप अपने भारत देश के बाहर स्टडी के लिए जाना चाहते हो और आपके पास पैसों की कमी है तो उसे समय आप ICICI Education Loan मै 2 करोड़ तक का लोन ले सकते हो।
- आपको भारत में स्टडी के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं तो आप एक करोड़ तक का लोन ICICI Education Loan से ले सकते हो।
- जो भी गवर्नमेंट एम्पलाई है और ऐसे लोग जो 2 साल का एक्सपीरियंस है उन लोगों की लिए स्पेशल ऑफर्स आइसीआइसीआइ बैंक में दिए हैं।
- अगर आप स्टूडेंट हो और यूके कनाडा या फिर जर्मनी में अपनी पढ़ाई के लिए पैसे चाहते हो तो उसके लिए अलग सी ऑफर बैंक ने दी है।
- पूरा जो भी लोन का प्रोसेस है यह सब लोन प्रोसेस ऑनलाइन है।
- भारत में जो भी बड़े या प्रीमियम इंस्टीट्यूट से उनके लिए एक करोड़ तक का लोन आपको मिल सकता है।
आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन के प्रमुख लाभ
- विस्तृत कवरेज: यह लोन छात्रों के ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, किताबें, लैपटॉप, परीक्षाओं और यात्रा खर्चों को कवर करता है।
- ग्लोबल शिक्षा के लिए लोन: आईसीआईसीआई बैंक विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी शिक्षा लोन प्रदान करता है। इससे विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करना भी आसान हो जाता है।
- लचीली चुकौती योजना: बैंक छात्रों को लचीली ईएमआई (EMI) योजनाएं प्रदान करता है, ताकि वे अपने लोन की चुकौती आसानी से कर सकें। इसके अलावा, लोन चुकाने की अवधि कोर्स समाप्ति के बाद 6 महीने या रोजगार मिलने के 1 साल बाद शुरू होती है, जो भी पहले हो।
- रियायती ब्याज दरें: आईसीआईसीआई बैंक अपने एजुकेशन लोन पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें प्रदान करता है, जिससे छात्रों को कम वित्तीय बोझ महसूस होता है।
- आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें
- आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि कोर्स का प्रकार, विश्वविद्यालय, और को-एप्लिकेंट की क्रेडिट हिस्ट्री। आमतौर पर, आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दरें 10% से 15% के बीच होती हैं। इसके अलावा, बैंक छात्रों को महिला उम्मीदवारों या प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए विशेष रियायतें भी देता है।
- लोन की चुकौती
- आईसीआईसीआई बैंक छात्रों को लोन चुकाने के लिए एक लचीली योजना प्रदान करता है। छात्रों को कोर्स खत्म होने के बाद 6 महीने या रोजगार मिलने के 1 साल बाद लोन की चुकौती शुरू करनी होती है। ईएमआई की राशि लोन की अवधि और ब्याज दर के आधार पर तय की जाती है।
- आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के सपने को साकार करने का एक शानदार विकल्प है। इसकी सुविधाजनक ब्याज दरें, लचीली चुकौती योजना और विस्तृत कवरेज इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की तलाश में हैं, तो आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन आपके लिए एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है।
ICICI Education Loan Eligibility
- आवेदक सबसे पहले भारत देश का नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक की आयु 16 साल से लेकर 35 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक का एजुकेशन 12 या फिर डिप्लोमा होना चाहिए। आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके लिए एलिजिबल यूनिवर्सिटीज जो भी भारत में एक्रेडिटेड और रिकॉग्नाइज्ड है उसी कॉलेज के स्टूडेंट से अप्लाई कर सकते हैं।
- आपको लोन तभी मिल सकता है अगर
Pre admission sanction
Entrance exam score like GRE and GMAT
12th or HSC results
Confirmed admission - लोन की अमाउंट भारत देश में अगर आप शिक्षा के लिए चाहते हो तो एक करोड़ तक और आप बाहर देश के बाहर यानी की इंटरनेशनल शिक्षा के लिए 2 करोड़ तक का लोन आपको मिल सकता है।
- जो भी स्टूडेंट अप्लाई कर रहा है उसके साथ को= एप्लिकेंट का होना भी जरूरी है इसके लिए फादर मदर सिस्टर स्पाउस कोई भी को एप्लिकेंट के रूप में फॉर्म भर सकते है।
ICICI Education Loan Documents
अगर आप भी ICICI Education Loan का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे दिए डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
- Duly filled online ILENs form
- 2 पासपोर्ट साइज फोटोज
- कॉपी of 12 th standard marksheet
- Admission letter with cost of education if available
- PAN card of the student and parent or guardian
Age and Identity Proof
आधार कार्ड या वोटर आईडी या पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक।
Residence proof
- Passport
- Driving licence issued by regional transport authority
- Voters identity card issued by the election commission of India
Income Proof
कानपुर के तौर पर आपको फॉर्म 16 आपके जो भी पेरेंट्स आपको बराबर है उनका या फिर अगर आप सैलेरी पर्सन हो तो सैलरी स्लिप।
अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक के कस्टमर नहीं हो तो इसके लिए आपको लास्ट 3 महीने के बैंक की स्टेटमेंट देने पड़ेगे।
अपडेटेड आपको आइटीआर डॉक्यूमेंट भी देने पड़ेगे।
इसके अलावा फिर भी कुछ बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तो आपको देने पड़ेगे।
How to apply ICICI Education Loan
अगर आप ICICI Education Loan के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए लिंक के ऊपर जाने के बाद अप्लाई कर सकते हो।
Conclusion
हमें आशा है की आपको इस आर्टिकल द्वारा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें इसका पता चला होगा अगर फिर भी आपको कुछ समस्या या फिर कुछ प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर पूछ सकते हैं हम आपकी जरूर सहायता करेंगे।
FAQs
What is ICICI Education Loan tenure
Upto 10/12 years for undergraduate
Upto 12/14 years for graduate
What is maximum loan amount for ICICI Education Loan
2 Crore for international Courses
1 Crore for domestic courses
What is interest rate for ICICI Education Loan
9.50% to 14.75% per annum
देखें
How to reduce gap between teeth naturally at home । दांतों के गैप भरने का बेस्ट तरीका करिए घर पे