HDFC Bank Parivartan scholarship 2024 | एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप 2024
क्या आप जानते हैं एचडीएफसी बैंक के द्वारा एक नई स्कॉलरशिप शुरू की गई है. जिसका नाम HDFC बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप है।
हम आपको इस HDFC Bank Parivartan scholarship 2024आर्टिकल में कैसे आप भी एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।
HDFC Bank Parivartan Scholarship Overview
- HDFC Bank Parivartan Scholarship स्कॉलरशिप में कक्षा 1 से 6 तक पढ़ाई करता है उन्हें 15000 का बेनिफिट मिलता है।
- स्कॉलरशिप में और इसके अलावा जो विद्यार्थी ग्रेजुएट कंप्लीट करता है उसे बा बेस बीकॉम और एक्स्ट्रा उन्हें 30000 रुपए का लाभ मिलता है।
- उसके बाद जिसका प्रोफेशनल कोर्स कंप्लीट होगा इसका मतलब बा बा इन सबको 50000 का बेनिफिट इस स्कॉलरशिप में मिलेगा।
- स्कॉलरशिप को लेकर कई स्टूडेंट में यह कंफ्यूजन होगा कि यह स्कॉलरशिप प्राइवेट स्कॉलरशिप पर या गवर्नमेंट स्कॉलरशिप है तो यह प्राइवेट स्कॉलरशिप है, और स्टूडेंट के मन में यह भी होगा कि यह पैसे बाद में हमें चुकाने होंगे तो यह पैसे आपको बाद में चुकाने नहीं होंगे और कई स्टूडेंट्स का यह भी डाउट है कि अगर हमने गवर्नमेंट स्कॉलरशिप ली होगी तो हमें यह प्राइवेट स्कॉलरशिप मिल पाएगी या नहीं तो आपको गवर्नमेंट स्कॉलरशिप के साथ यह स्कॉलरशिप भी मिल जाएगी।
How to apply HDFC Bank Parivartan Scholarship
- दोनों स्कॉलरशिप के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं इसमें कोई भी दिक्कत वाली बात नहीं है. तो आज हम समझते हैं इस स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी।समझते हैं की इस स्कॉलरशिप को कैसे ऑनलाइन अप्लाई apply करें।
- दोस्तों आपको यह एचडीएफसी परिवर्तन स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- स्कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको मिल जाएगी.
- अब हम जानते हैं की इस स्कॉलरशिप का लाभ कौन ले सकता है।
HDFC Bank Parivartan Scholarship Eligibility
- जो कैंडिडेट एक से लेकर 12 तक पढ़ाई करते हैं या फिर आईटीआई डिप्लोमा करते हैं ऐसे कैंडिडेट के लिए बताया गया है कि जो भी पढ़ाई करते मान लीजिए आप 11th में पढ़ते हैं अपने 10th पास की गई है तो प्रीवियस क्वालिफिकेशन जो भी होगा उसमें मिनिमम आपको 55% मार्क्स होने जरूरी है तभी आप इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल होंगे।
- आपके परिवार में सालाना इनकम ढाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इसके अलावा आपको जो बेनिफिट मिलेंगे वह
- कक्षा 1 से लेकर 6 तक 15000 रुपए
- 7th से लेकर 12th तक डिप्लोमा आईटीआई पॉलिटेक्निक तो उन्हें 18000 का बेनिफिट इस स्कॉलरशिप से मिलेगा।
HDFC Bank Parivartan Scholarship Documents
- इसके अलावा HDFC Bank Parivartan Scholarship को क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे यह अब हम जानते हैं.
- आपको इसमें पासपोर्ट साइज फोटो लगेगी
- प्रीवियस ईयर का मार्कशीट लगेगी
- आपको आईडेंटिटी प्रूफ में वोटर आईडी आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट लगेगा
- तो यह था एक से लेकर 12 तक के कैंडिडेट्स के लिए
HDFC Bank Parivartan Scholarship Benefits
- कोई कैंडिडेट ग्रेजुएट करता है तो यहां पर कोई भी यह वाला बीएससी वाला बीकॉम वाला यह प्रोफेशनल कोर्स करके बीटेक,एलएलबी यह सब आता है तो इसमें बेनिफिट अलग-अलग रहते हैं जैसे की कोई जनरल कोर्स करता है|
- बीएससी बीए बीकॉम उन सबको 30000 रुपए का लाभ मिलेगा
जो कोई पोस्ट ग्रेजुएट करता है उसको 50000 का बेनिफिट स्कॉलरशिप की ओर से मिलता है और इसमें परिवार की इनकम ढाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. - डॉक्यूमेंट भी आपको इसमें से ही देने होंगे.अब हम देव जानते हैं कि कई कैंडीडेट्स PG करते हैं. M Com M A आगर आप करते है तो यह जनरल कोर्स में आता है इसमें आपको 35000 तक का बेनिफिट मिलेगा।
- कोई प्रोफेशनल कोर्स करता है तो की m.tech इसमें आपको 75000 तक का बेनिफिटमिलता है. ओवरऑल अप पूरी जानकारी समझ ही गए होंगे. आपको स्कॉलरशिप के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी यह स्कॉलरशिप को अप्लाई करने के बाद जो आखिर में आपको प्रिंट मिलेगी वह आपको संभाल कर रखती है क्योंकि जब आप इस स्कॉलरशिप के बारे में अपडेट देखना चाहोगे तो आपको उस प्रिंट की जरूरत होगी।
- क्योंकि किस कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है या नहीं हुआ है यह आप इसे जान सकते हो., उनके ही वेबसाइट पर आकर आपको जिसका भी रिजल्ट देखना है रिजल्ट वाले क्षेत्र में जाकर आप अपडेट जान सकते हो. चाहे तो आप अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर भी यहां देख सकते हैं मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से भी आप यहां जाकर सर्च कर सकते हैं तो इसी तरह आप पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।
Conclusion
एचडीएफसी बैंक द्वारा अलग-अलग प्रकार की स्कीम्स स्टूडेंट के लिए लाई जाती है। हमें सिर्फ वेबसाइट पर जाकर चेक करना होता है कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं और हम एलिजिबल है कि नहीं। हमें आशा है कि आपको इस HDFC Bank Parivartan Scholarship आर्टिकल द्वारा अच्छी इनफार्मेशन मिली होगी। अगर आपको फिर भी कुछ प्रश्न या फिर कुछ समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर पूछ सकते हैं। हम आपकी जरूर सहायता करेंगे।
यह भी पढ़े
SBI Sukanya samriddhi Yojana। एसबीआई की नई स्कीम जानिए क्या है।