देश भर में फिर एक बार कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है। आंकड़ों को देखें तो कोरोना पिछले 8 हफ्तों में 32 फीसदी बढ़ गया है। बता दें इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है। बीते हफ्ते देश में कोरोना के 2.9 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ केरल में 1.9 लाख मामले यानी 65 परसेंट से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,909 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं सबसे अधिक मामले दर्ज 29,836 अकेले केरल से हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 4,666 मामले, आंध्र प्रदेश में 1,557 मामले, तमिलनाडु में 1,538 मामले और कर्नाटक में कोरोना के 1,262 मामले दर्ज किए गए हैं।

उत्तराखण्ड में कोरोना से एक की मौत
भारत में कुल कितने नए मामले
वर्तमान में भारत का रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 34,763 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,19,23,405 हो गई है। वर्तमान में भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 3,76,324 है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 7,766 मरीजों की वृद्धि हुई है।