देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानी पोखरी के टूटे पुल का आज स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने रानीपोखरी पुल पर चल रहे बचाव कार्य और अन्य कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित हुए रानीपोखरी और जौलीग्रांट के लोगों से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि पुल टूटने से जहां यातायात प्रभावित हुआ है, तो वही लोग भी प्रभावित हो गए हैं, आवागमन का एकमात्र रास्ता होने के कारण कुछ दुश्वारियां भी हैं, लेकिन जल्दी ही व्यवस्थाएं बना दी जाएंगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने थानों भोगपुर के मार्ग को जल्दी दुरुस्त कर यातायात को खोलने के निर्देश दिए है।इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा ,पुल किस वजह से टूटा है इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं जांच रिपोर्ट आते ही आरोपियो के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।