देहरादून: आगामी 2022 चुनाव की तैयारी उत्तराखंड में जोरों से है। बीजेपी अपनी विजय संकल्प यात्रा से जनता को अपने पांच साल के विकास के कार्य का ब्योरा देगी। आज बीजेपी द्वारा प्रेस वार्ता में 18 दिसंबर को होने वाली विजय संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी। जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि हमारी सरकार ने 8 लाख से अधिक रोजगार देने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल-संचार, महिला, सैनिकों और उनके परिवारों के लिए किए बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं। पार्टी लगभग 4500 किलोमीटर की इस यात्रा में डबल इंजन की सरकार के अपने संकल्प पत्र के अनुरूप किए तमाम कार्यों पर जनता से आशीर्वाद मांगने जा रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे यात्रा का शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने आज एक पत्रकार वार्ता में 18 दिसंबर से शुरू होने वाली संकल्प यात्रा की विस्तार से जानकारी दी। मदन कौशिक ने बताया कि कल हरिद्वार में हरकी पेड़ी से दो चरणों में होने वाली इस यात्रा के गढ़वाल मण्डल यात्रा का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा और सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिती में किया जाएगा। यात्रा शुभारंभ के उपरांत रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं कुमाऊं क्षेत्र में यात्रा का प्रारंभ 19 दिसंबर को बागेश्वर से होगा जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मदन कौशिक ने बताया कि विजय संकल्प यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री व संग़ठन के वरिष्ठ नेता समय समय पर भागेदारी करेंगे। इस दौरान यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं स्वागत कार्यक्रम व रोड़ शो होंगे। पार्टी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रदेश और केंद्र सरकार की कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए 70 एलईडी रथ भी रवाना किए जाएँगे। इस यात्रा के दौरान एलईडी व अन्य प्रचार वाहनों में जनता के सुझावों को एकत्र करने के लिए पत्रपेटी भी लगाई गयी है। इसके अतिरिक्त शक्ति केन्द्रों समेत प्रत्येक स्तर पर सुझाव पेटी में मिली जनता की राय के आधार पर हम पार्टी का दृष्टि पत्र तैयार करेंगे।
कांग्रेस को कहा झूठा, कहा जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस
कांग्रेस को निशाना बनाते हुए मदन कौशिक ने बताया कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता, भाजपा सरकार को लेकर जनता में भ्रम फैला रही है जबकि अपने कार्यकाल में चाहे उनकी प्रदेश की सरकार की बात हो यह उनकी केंद्र सरकार की, एक भी बड़ी परियोजना या विकास कार्य उन्होने प्रदेश के लिए शुरू नहीं किया। अब कॉंग्रेस व दूसरे दलों के नेता उत्तराखंड में चुनावी पर्यटन पर हैं और जनता को झूठे वादे कर गुमराह कर रहे हैं। हम इस यात्रा में जनता को इन घोषणा वीर नेताओं से सावधान भी करेंगे।
पत्रकार वार्ता मे विजय संकल्प यात्रा के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला, डॉ देवेंद्र भसीन , सुरेश जोशी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार, हरीश जोशी संजीव वर्मा आदि उपस्थित थे ।