Uttarakhand election: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों को लेकर भारतीयजनता पार्टी ने सस्पेंस खत्म करते हुए अपनी पहली लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी है। उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने पहली लिस्ट की घोषणा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में की। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह खटीमा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार प्रदेश में 60 से ज़्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
खटीमा से सीएम धामी तो हरिद्वार से मदन कौशिक को मिला टिकट
उत्तराखंड बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम प्रदेश महामंत्री अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की घोषणा की। इससे पहले जोशी ने बताया कि लिस्ट में 15 ब्राह्मणों को टिकट दिया है, तो बनिया समुदाय के 3 उम्मीदवारों को। साथ ही 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में शुमार प्रमुख नामों में पुष्कर सिंह धामी खटीमा से और मदन कौशिक हरिद्वार से बनाए गए हैं। वहीं धामी कैबिनेट में सभी मंत्रियों को भी टिकट दे दिए गए हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस से भाजपा में हाल में आए दुर्गेश्वर लाल और सरिता आर्य को भी बीजेपी ने टिकट दिया।


उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बसपा ने भी चुनाव में उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। आप ने बाज़ी मारते हुए अब तक 50 से ज़्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस 14 जनवरी को पहली लिस्ट जारी करने की घोषणा के बावजूद पिछड़ गई है। चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को राज्य में वोटिंग तारीख तय की है, जिसे आगे बढ़ाने को लेकर भी मांग उठी है। ऐसे में भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर अपनी रणनीति साफ करने की कोशिश की है।