Bank Of Baroda ICAI Credit Card । CA लोगों के लिए खास क्रेडिट कार्ड देखिए

Bank Of Baroda ICAI Credit Card । CA लोगों के लिए खास क्रेडिट कार्ड देखिए

आजकल मार्केट में इतने सारे क्रेडिट कार्ड हो गए हैं कि हम अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा क्रेडिट कार्ड खरीदें। आज हम इस Bank Of Baroda ICAI Credit Card । CA लोगों के लिए खास क्रेडिट कार्ड देखिए आर्टिकल में आपको ऐसे ही एक खास क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो खास करके CA लोगों के लिए बनाया गया है।
अगर आप भी एक ऐसा क्रेडिट कार्ड खरीदना चाहते हो जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिले तो मैं सभी CA लोगों की यह सजेस्ट करना चाहेंगे कि यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए ही बना है।

Bank Of Baroda ICAI Credit Card Features

  • यह क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफ़ बरोदा ने CA लोगों के लिए ऑस्कर बनाया है और इस क्रेडिट कार्ड को सिर्फ वही लोग खरीद सकते हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड ICAI एक्टिव मेंबर्स के लिए तैयार किया हुआ है।
  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
  • इस क्रेडिट कार्ड में ढेर सारे रीवार्ड प्वाइंट्स भी दिए गए हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा आईसीएआई क्रेडिट कार्ड के प्रमुख लाभ

  1. आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स: हर ₹100 के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है, जिसे आप भविष्य में उपयोग कर सकते हैं।
  2. फ्यूल सरचार्ज माफी: ₹400 से ₹5,000 के बीच किए गए फ्यूल खर्चों पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफी मिलती है।
  3. वेलकम बेनिफिट्स: कार्ड के पहले उपयोग पर आपको विशेष वेलकम गिफ्ट्स और ऑफर्स मिल सकते हैं।
  4. सुरक्षा सुविधाएँ: यह कार्ड उच्च सुरक्षा के साथ आता है, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड प्रोटेक्शन और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाती है।
  5. अतिरिक्त लाभ: इस क्रेडिट कार्ड पर विशेष बीमा योजनाएं और यात्रा बीमा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनके व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में मदद मिलती है।
  6. यह कार्ड विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसमें कई विशेष लाभ और सुविधाएं दी जाती हैं। यह कार्ड न केवल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनके पेशेवर और व्यक्तिगत खर्चों में मदद करता है, बल्कि उन्हें विशेष रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक की सुविधा भी प्रदान करता है।

 

Bank Of Baroda ICAI Credit Card Eligibility

  • जो भी लोग इस कार्ड को खरीद की करना चाहते हैं उनको सबसे पहले ICAI का मेंबर होना जरूरी है।
  • अगर आप add on कार्ड लगा रहे है आपकी उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • प्राइमरी कार्ड होल्डर के लिए एज क्राइटेरिया 21 साल से 75 वर्ष तक का है।
  • जो भी व्यक्ति यह कार्ड खरीदना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अगर व्यक्ति सेल्फ एंप्लॉयड है तो उसके लिए उसका ITR 3 लाख से ज्यादा होना जरूरी है।
  • अगर एक सैलरी वाला व्यक्ति इस कार्ड को खरीदी करना चाहता है तो उसके लिए उसकी सैलरी का इनकम 3.6 LPA से ज्यादा होना चाहिए।

अगर आप ऊपर दिए गए सभी केटेगरी में फिट होते हो तो आप इस कार्ड को वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हो।

Bank Of Baroda ICAI Credit Card Documents

  • KYC documents
  • PAN Card photo copy
  • Photocopy of ICAI membership card
  • Current residence proof
  • One recent passport size photograph
  • Latest salary slip or Latest ITR

Bank Of Baroda ICAI Credit Card Apply Online

अगर आप भी इस बैंक ऑफ़ बड़ोदा ऐसी है क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए हुए लिंक पर जाकर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाकर इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाईकर सकते हैं।

BOB ICAI CARD

अप्लाई करने के लिए सरल स्टेप्स है।

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको सभी आपकी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको कौन सा कार्ड खरीदना है उसे कार्ड का टाइप सेलेक्ट करना होगा।
  • कार्ड का टाइप सेलेक्ट करने के बाद आपको उसे पर e sign आपकी करनी होगी।
  • उसके बाद लास्ट स्टेप में आपको आपकी वीडियो केवाईसी करनी होगी ताकि सब वेरिफिकेशन जल्दी होकर आपको आपका कार्ड मिले।
  • बँक ऑफ बडोदा की तरफ से ऐसे अलग अलग कार्ड्स हमे देखने को मिलेंगे। यह उसे व्यक्ति के ऊपर डिपेंड करता है कि उसको कौन सा कार्ड खरीदना है।

Points to Remember before buying Credit Card

  • जब भी आप लोग क्रेडिट कार्ड खरीदने जाओगे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
  • क्रेडिट कार्ड खरीदी करते समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो कोई भी कार्ड वाली कंपनी आपको कार्ड देना पसंद नहीं करेगी।
  • कोई भी क्रेडिट कार्ड खरीद करने से पहले आपको यह चेक करना होगा कि क्या यह कार्ड आपके लिए वाकई में अच्छा है या नहीं फिर उसके बाद ही आपको वह कार्ड खरीदना है।

Bank Of Baroda ICAI Credit Card Benefits

  • अगर आपने इस कार्ड के जरिए डाइनिंग इलेक्ट्रिसिटी बिल हो ऑनलाइन आपने इस कार्ड से ₹100 स्पेंड किए गए हो तो आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाएगा।
  • इस कार्ड में आपको फ्यूल सरचार्ज 1% है
  • आपको कार्ड मिलने के बाद अगर आप ने ₹5000 से ज्यादा इस कार्ड के जरिए खर्च किए तो आपको 500 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे 60 दिन के अंदर।

अगर आपने एडिशनल 4000 से ज्यादा रीवार्ड प्वाइंट्स आपको हर 4 महीने के बाद एक लाख से ज्यादा सेंड करने के बाद मिलेंगे।

अगर आप यह सब रिपोर्ट पॉइंट्स को रीडिंग करना चाहते हैं तो उसे समय जो भी आपके रिवॉर्ड पॉइंट से उसका मतलब की एक रिवॉर्ड पॉइंट के लिए आपको 0.25 पैसे इतना कीमत मिलेगी।

Conclusion

हमें आशा है कि हमारे इस Bank Of Baroda ICAI Credit Card । CA लोगों के लिए खास क्रेडिट कार्ड देखिए आर्टिकल के जरिए आपको कैसे इस कार्ड का उपयोग करना है।इसके बारे में पता चला होगा अगर फिर भी आपको कुछ प्रश्न नहीं आप कुछ समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर पूछ सकते हैं हम आपकी जरूर सहायता करेंगे।

देखें

Best Credit Card For Electricity Bill Payment । इलेक्ट्रिसिटी बिल में पाए छूट इन क्रेडिट कार्ड

FAQs

What is BOB credit card customer care number

1800 5700

Bank of Baroda ICAI Credit Card Limit

₹ 1 lakh for ACA, ₹ 2 lakh for FCA less than 5 years and ₹ 3 lakh for FCA 5 years or more (subject to card approval)Higher credit limit will be considered basis income documents

Leave a Comment