Uttarakhand Election: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टी संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बीजेपी भी जनता को लुभाने के लिए तमाम रैलियां आयोजित कर रही है। जिसके चलते हुए गृहमंत्री अमित (Home minister Amit Saha) शाह 11 फरवरी को दोपहर एक बजे हल्द्वानी रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे है।
रैली को सफल बनाने के लिए जिलेभर से पार्टी कार्यकर्ता हल्द्वानी पहुंचेंगे। अमित शाह हल्द्वानी में पार्टी प्रत्याशी योगेंद्र सिंह रौतेला के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान आसपास की विधानसभा के लोग वर्चुअल माध्यम से भी रैली से जुडेंगे। भाजपा प्रत्याशी जोगेन्द्र सिंह रौतेला व वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण बंसल ने बताया कि रैली की सफलता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुधवार से शहरी क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से 11 फरवरी को हल्द्वानी रामलीला मैदान में गृहमंत्री शाह की रैली में पहुंचने के लिए अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। दावा किया है कि उत्तराखंड में भाजपा दोबारा सरकार बनाने जा रही है।